Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Palghar News: कान में ईयरफोन लगा कर रेलवे ट्रैक पार कर रही थी लड़की, एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत

    Updated: Fri, 24 Jan 2025 03:57 PM (IST)

    महाराष्ट्र के पालघर से एक गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। बता दें कि एक लड़की कान में ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक को पार कर रही थी। इसी दौरान 16 साल की लड़की एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद लड़की को अस्पताल ले जाया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    Hero Image
    कान में ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार कर रही थी लड़की, हुई मौत (फाइल फोटो)

    पीटीआई, पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले में ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार करते समय एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से 16 वर्षीय एक लड़की की मौत हो गई। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

    उन्होंने बताया कि यह घटना गुरुवार दोपहर 1.10 बजे सफले और केल्वे रोड रेलवे स्टेशनों के बीच हुई।

    सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक लड़की वैष्णवी रावल जिले के मकने गांव की रहने वाली थी। वह पटरी पार कर रही थी, तभी कोचुवेली-अमृतसर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन ने उसे टक्कर मार दी।

    उन्होंने आगे कहा, लड़की शायद आती हुई ट्रेन की आवाज नहीं सुन पाई होगी, क्योंकि उसने ईयरफोन लगा रखा था। उन्होंने बताया कि लड़की को गंभीर चोटें आईं और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारी ने बताया कि उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया और दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

    यह घटना उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव जिले में 12 यात्रियों की मौत के एक दिन बाद हुई, जब वे आग लगने के डर से जल्दबाजी में 12533 ​​लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस से कूद गए और बगल की पटरियों पर बेंगलुरु से दिल्ली जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने उन्हें कुचल दिया।

    कैसे हुआ था जलगांव में हादसा?

    महाराष्ट्र के जलगांव में बुधवार शाम एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैल गई। इससे ट्रेन में सफर कर रहे यात्री इतना डर गए कि वह चलती ट्रेन से ही कूदने लगे।

    इसी बीच बगल की पटरी से कर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन आ रही थी। ट्रेन से कूदने वाले कई लोग कर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए। इस घटना में 13 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, 30 से 40 लोग ट्रेन से कूद पड़े थे। यह हादसा जलगांव की पाचोरा तहसील के परधाडे गाव के पास हुआ।

    वरिष्ठ रेल अधिकारी ने जानकारी दी कि 'पुष्पक एक्सप्रेस के एक डिब्बे के अंदर 'हॉट एक्सल' या 'ब्रेक-बाइंडिंग' (जैमिंग) के कारण चिंगारी उठी, जिससे कुछ यात्री घबरा गए। उन्होंने जंजीर खींची और उनमें से कुछ पटरी से नीचे कूद गये। उसी समय बगल के ट्रैक से दूसरी ट्रेन गुजर रही थी।'

    चाय वाले ने फैलाई अफवाह

    अजित पवार ने कहा कि यह अफवाह दो व्यक्तियों उधल कुमार और विजय कुमार ने फैलाई। दोनों एक चाय वाले की बात में आ गए। सबसे पहले चाय वाले ने अफवाह फैलाई कि ट्रेन में आग लग गई है। इसके बाद ट्रेन के अंदर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। उस चायवाले ने खुद ही चेन खींच दी। जब ट्रेन धीमी होने लगी तो यात्री जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदने लगे।

    यह भी पढ़ें- Jalgaon Train Accident में चायवाले की वजह से गई 13 लोगों की जान? डिप्टी सीएम का बड़ा खुलासा, बताया कैसे हुआ हादसा