Maharashtra: डोंगरी में चार मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढहा, मलबा हटाने का काम जारी
महाराष्ट्र में मुंबई के डोंगरी इलाके में चार मंजिल की इमारत का एक हिस्सा ढह गया। मलबा हटाने का काम जारी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। कांग्रेस विधायक अमीन पटेल मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह नूर विला नाम की एक इमारत है इसमें बहुत सारी दरारें थीं धन की व्यवस्था की जा रही थी लेकिन मरम्मत का काम नहीं हुआ था।

एएनआई, मुंबई। महाराष्ट्र में मुंबई के डोंगरी इलाके में चार मंजिल की इमारत का एक हिस्सा ढह गया। मलबा हटाने का काम जारी, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। कांग्रेस विधायक अमीन पटेल मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह नूर विला नाम की एक इमारत है, इसमें बहुत सारी दरारें थीं, धन की व्यवस्था की जा रही थी, लेकिन मरम्मत का काम नहीं हुआ और इस इमारत का एक हिस्सा आज ढह गया। कोई हताहत नहीं हुआ है। अग्निशमन दल और पुलिस मलबा हटाने का काम कर रहे हैं।
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: A portion of a G+4 floors building collapsed in Dongri area. Work to clear the debris underway, no casualties reported. pic.twitter.com/PZ0EE71TzF
— ANI (@ANI) December 12, 2024
खबर अपडेट की जा रही है....
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।