'हिडन फोल्डर में ।महिलाओं की तस्वीर और वीडियो...', एकनाथ खडसे के दामाद पर महिला तस्करी का आरोप
महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर ने एकनाथ खडसे के दामाद प्रांजल खेवलकर पर महिलाओं की तस्करी का आरोप लगाया है। खेवलकर पहले से ही ड्रग्स मामले में न्यायिक हिरासत में हैं। चाकणकर के अनुसार खेवलकर के मोबाइल में लड़कियों से चैटिंग के स्क्रीनशॉट अश्लील वीडियो और तस्वीरें मिली हैं।

राज्य ब्यूरो मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे के दामाद प्रांजल खेवलकर पर महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर ने महिलाओं की तस्करी का गंभीर आरोप लगाया है। खेवलकर रेव्ज पार्टी में ड्रग्स इस्तेमाल के मामले में पहले से न्यायिक हिरासत में हैं।
रूपाली चाकणकर ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दावा किया है कि ड्रग्स मामले में प्रांजल खेवलकर की गिरफ्तारी के बाद पुणे के हड़पसर स्थित एक फ्लैट से पुलिस ने उनका एक मोबाइल बरामद किया है।
इस मोबाइल के एक हिडन फोल्डर में महिलाओं से चैटिंग के स्क्रीनशाट, पार्टियों के फोटो-वीडियो, महिलाओं के नग्न एवं अर्द्धनग्न फोटो तथा अश्लील कृत्य करते हुए फोटो मिले हैं।
फिल्मों में काम दिलवाने के बहाने लड़कियों को बुलाया जाता
रूपाली चाकणकर के अनुसार प्रांजल खेवलकर के मोबाइल में मिली वाट्सएप्प चैट्स से पता चलता है कि वह फिल्मों में काम दिलवाने के बहाने लड़कियों को बुलाता था, और उनका शोषण करता था। इन लड़कियों की देश व विदेश में तस्करी भी की जाती थी।
चाकणकर के अनुसार पुलिस को खेवलकर के मोबाइल में 252 वीडियो एवं 1497 फोटो प्राप्त हुए हैं। इनमें से 234 वीडियो अश्लील हैं। इनमें लड़कियों को नशा करवाकर उनका शारीरिक शोषण करते हुए भी वीडियो निकाले गए हैं।
इन वीडियो का उपयोग बाद में उन्हीं लड़कियों को ब्लैकमेल करने के लिए किया जाता था। रूपाली चाकणकर ने पुलिस से मांग की है कि इन शोषित लड़कियों से आरोपितों का आमना-सामना करवाकर उनपर गंभीर आपराधिक मामला दर्ज करके कार्रवाई करनी चाहिए।
एकनाथ खडसे ने बचाव में क्या कहा?
प्रांजल खेवलकर पर ये गंभीर आरोप लगने के बाद राकांपा (शरदचंद्र पवार) के एमएलसी एकनाथ खडसे ने कहा है कि उन्हें व उनके परिवार को बदनाम करने के लिए इस प्रकार के आरोप लगाए जा रहे हैं। इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है।
उन्होंने कहा प्रांजल खेवलकर को पहले ड्रग्स मामले में फंसाने की कोशिश की जा रही है। अब ये नए आरोप लगाए जा रहे हैं।
बता दें कि प्रांजल खेवलकर कभी भाजपा के दिग्गज नेता रहे एकनाथ खडसे की पुत्री रोहिणी खडसे के पति एवं केंद्र सरकार में मंत्री रक्षा खडसे के नंदोई हैं। उन्हें छह अन्य लोगों के साथ पिछले सप्ताह पुणे के खराडी क्षेत्र से रेव पार्टी करते हुए पकड़ा गया था।
पुलिस को उनके पास से 41 लाख, 35 हजार मूल्य के कोकेन, गांजा, हुक्का पाट एवं शराब जैसे नशीले पदार्थ मिले थे। पुलिस ने उनके पास से 10 मोबाइल फोन भी जब्त किए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।