महाराष्ट्र के ठाणे में बड़ा हादसा, मुंब्रा रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से गिरे 8 यात्री, 3 की मौत की आशंका
Train Accident in Thane महाराष्ट्र के ठाणे में मुंब्रा रेलवे स्टेशन पर एक दुखद घटना घटी जहां छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस की ओर जा रही एक ट्रेन में अत्यधिक भीड़ के कारण कई यात्री नीचे गिर गए। घटना के बाद पुलिस और प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना में 3 की मौत की आशंका है।

एजेंसी, ठाणे (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के ठाणे में बड़ा रेल हादसा (Thane Train Accident) सामने आया है। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस की तरफ जाने वाले कुछ यात्री अचानक ट्रेन से नीचे गिर गए। यह हादसा ठाणे के मुंब्रा रेलवे स्टेशन का है। ट्रेन में अत्याधिक भीड़ के कारण कई लोग ट्रेन से नीचे गिर गए। इस घटना में 3 लोगों की मौत की आशंका है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा। खबरों की मानें तो इस घटना में 3 यात्रियों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को नजदीकि अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
प्रशासन हुआ अलर्ट
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार ट्रेन से गिरने की वजह से 3 यात्रियों की मौत की आशंका है। ठाणे जीआरपी की वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अर्चना दुसाने ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन को अलर्ट किया गया। उन्होंने कहा-
यात्रियों से भरी एक ट्रेन से कुछ लोग नीचे गिर गए। उस दौरान एक्सप्रेस और मेल ट्रेन ए-दूसरे के बगल से गुजर रहीं थीं। ऐसे में लगभग 3 लोगों की मौत की आंशका जताई जा रही है और 6 यात्री बुरी तरह से जख्मी हैं।
#WATCH | Maharashtra: Visuals from Mumbra Railway Station in Thane, where some passengers travelling towards CSMT (Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus) fell from the train.
According to Central Railways, the reason for the accident is believed to be excessive crowd on the… https://t.co/eWszm8dnW8 pic.twitter.com/VQ7jk9IV6y
— ANI (@ANI) June 9, 2025
कैसे हुआ हादसा?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह हादसा आज सुबह मुंब्रा और दीवा रेलवे स्टेशन के बीच हुआ। पुष्पक एक्सप्रेस (Pushpak Express) और कसारा ट्रेन (Kasara Train) एक-दूसरे को क्रॉस कर रही थीं, तभी ट्रेन में सवार कुछ यात्री नीचे गिर गए। अधिकारियों के अनुसार, दोनों ट्रेनों के फुटबोर्ड पर 8 यात्री लटके हुए थे। जब दोनों ट्रेनें एक-दूसरे के बगल से गुजरीं तो यात्रियों की आपस में टक्कर हो गई और वो ट्रेन से नीचे गिर गए।
गार्ड ने दी सूचना
सेंट्रल रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर स्वप्निल नीला ने बताया कि, कसारा लोकल ट्रेन के गार्ड ने सोमवार की सुबह लगभग 9:30 बजे घटना की सूचना कंट्रोल रूम को दी। घायल यात्रियों को फौरन अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस घटना में लगभग 13 यात्री घायल हैं।
#WATCH | " Total 13 people have been injured. So far we have not got any information regarding any deaths," says CPRO, Central Railway, Swapnil Dhanraj Nila on Mumbra train mishap." https://t.co/YYtOVc4RSq pic.twitter.com/YuAsYUGyky
— ANI (@ANI) June 9, 2025
(एएनआई और पीटीआई के इनपुट के साथ)

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।