Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या महाराष्ट्र में बंद होगी 'लड़की बहन योजना'? विपक्ष के सवालों का डिप्टी सीएम ने दिया सीधा जवाब

    Updated: Mon, 19 May 2025 06:36 AM (IST)

    महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे कहा कि मुख्यमंत्री माझी लड़की बहन योजना को किसी भी स्थिति में बंद नहीं किया जाएगा। इससे पहले विपक्ष की ओर से कहा जा रहा था कि सरकार इस योजना में मिलने वाली धनराशि नहीं बढ़ा रही है। अंत में इस योजना को बंद कर दिया जाएगा। हालांकि शिंदे ने कहा कि योजना चलती रहेगी।

    Hero Image
    महाराष्ट्र में बंद नहीं होगी लड़की बहन योजना। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, मुंबई। महाराष्ट्र में 'मुख्यमंत्री माझी लड़की बहन योजना' को लेकर एक बार फिर से चर्चा होने लगी है। हाल के दिनों में कहा गया था कि ये योजना सरकार बंद करने जा रही है। हालांकि, अब राज्य के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने स्पष्ट रूप से कहा कि इस योजना को बंद नहीं किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने रविवार को राज्य के नागरिकों से कहा कि 'मुख्यमंत्री माझी लड़की बहन योजना' के बारे में अफवाहों पर विश्वास न करें। इस योजना को बिल्कुल बंद नहीं किया जाएगा। बता दें कि इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को 1,500 रुपये की मासिक सहायता मिलती है।

    जानिए क्या बोले डिप्टी सीएम?

    महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि लड़की बहनों को अफवाहों पर विश्वास नहीं करना चाहिए। इस योजना को कभी खत्म नहीं किया जाएगा। यह जारी रहेगी क्योंकि हमारी डबल इंजन वाली सरकार है जो अपने वादे पूरे करती है और मुद्रण संबंधी गलतियां नहीं करती है।

    विपक्ष लगा रहा चुनावी वादे ना पूरे करने का आरोप

    इधर, विपक्ष लगातार पिछले साल के विधानसभा चुनावों से पहले किए गए वादे के अनुसार मासिक राशि को बढ़ाकर 2,100 रुपये न करने के लिए महायुति सरकार पर निशाना साध रहा है। विपक्ष की ओर से दावा किया गया है कि महाराष्ट्र की महायुति सरकार अंत में इस योजना को बंद कर देगी।

    यह भी पढ़ें: बोरीवली में दो परिवारों में हिंसक झड़प, धारदार हथियारों से कर दिया हमला; तीन लोगों की मौत

    यह भी पढ़ें: तुर्किये को भारी पड़ रहा पाकिस्तान का समर्थन, IIT बॉम्बे ने किया सभी समझौते रद करने का एलान