Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई के धारावी इलाके में निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरी, 9 महीने की बच्ची सहित तीन लोग घायल

    Updated: Tue, 23 Jul 2024 10:36 AM (IST)

    मुंबई के धारावी इलाके में निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिर गई है। इस हादसे में तीन लोग घायल बता जा रहे हैं। घायलों में दो बच्चे और महिला शामिल है इन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि यह घटना मुंबई में एम जी रोड के पास शिव सेना कार्यालय के पात्रा चॉल के लक्ष्मी बाग में घटी है।

    Hero Image
    मुंबई में बिल्डिंग का एक हिस्सा गिरा (फाइल फोटो)

    एएनआई, मुंबई। मुंबई के धारावी इलाके में बड़ा हादसा हो गया, निर्माणाधीन इमारत की दीवार का एक हिस्सा गिरने से दो बच्चों सहित कम से कम तीन लोग घायल हो गए। इस दीवार के गिरने से आसपास के घर पर गहरा असर पड़ा, जिस वजह से 28 साल की एक महिला, 9 महीने की एक बच्ची और 5 साल का एक बच्चा घायल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायलों की पहचान 28 साल की अनीता सिंह, 9 महीने के कियांश पटवाल और 5 साल के मनप्रीत सिंह के रूप में हुई है। उन्हें इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

    घायलों को ले जाया गया अस्पताल

    बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अनुसार, 'यह घटना शाम करीब 7:19 बजे एम जी रोड के पास शिव सेना कार्यालय के पात्रा चॉल के लक्ष्मी बाग में हुई, जिसके बाद घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।'

    इससे पहले यहां हुई थी घटना

    इससे पहले पिछले हफ्ते, इसी तरह की एक घटना में, गुजरात के वडोदरा में एक निजी स्कूल की दीवार गिरने से एक छात्र को मामूली चोटें आईं थीं। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना दोपहर करीब 12:30 बजे हुई जब वडोदरा के वाघोडिया रोड इलाके में स्थित नारायण स्कूल की पहली मंजिल पर एक कक्षा की दीवार गिर गई।

    यह भी पढ़ें: Budget 2024: पेपरलेस बजट के लिए तैयार वित्त मंत्री, रेड पाउच के साथ सामने आई तस्वीर

    यह भी पढ़ें: Building Collapses In Ghatkopar: मुंबई के घाटकोपर में बारिश से ढहा मकान, मलबे में दबने से दो लोगों की मौत