Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई एयरपोर्ट और ताज होटल को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

    Updated: Sat, 17 May 2025 08:23 PM (IST)

    मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और ताज होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। ईमेल के जरिए मिली धमकी में अफजल गुरु की फांसी का ज़िक्र करते हुए विस्फोट की चेतावनी दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हवाई अड्डे तथा होटल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

    Hero Image
    मुंबई में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई।

    राज्य ब्यूरो, मुंबई। मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे एवं प्रतिष्ठित होटल ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। शनिवार को यह धमकी मिलने के बाद पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई।

    मुंबई एयरपोर्ट पुलिस को ईमेल के जरिए भेजी गई इस धमकी में आतंकवादी अफजल गुरु की फांसी का ज़िक्र करते हुए उक्त दोनों स्थानों पर बम विस्फोट की चेतावनी दी गई। दक्षिण मुंबई में गेटवे आफ इंडिया के सामने स्थित होटल ताजमल को 26 नवंबर, 2008 के आतंकी हमले में भी प्रमुख रूप से निशाना बनाया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हवाई अड्डे और होटल की सुरक्षा बढ़ी

    पुलिस अधिकारियों के अनुसार ईमेल में लिखा गया है कि अफजल गुरु की फांसी के अन्याय के प्रतिशोध में बम विस्फोट किया जाएगा। पत्र में एक अन्य दोषी एस. शंकर का भी उल्लेख किया गया है। पुलिस ने पूरी जांच शुरू कर दी है और हवाई अड्डे तथा होटल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

    बम का पता लगाने और उसे नष्ट करने वाले दस्ते तैनात कर दिए गए हैं एवं तलाशी अभियान चल रहा है। यह पहली बार नहीं है जब मुंबई एयरपोर्ट को इस तरह की धमकियों का निशाना बनाया गया है। ईमेल की विषय-वस्तु ने 2008 के आतंकवादी हमले की भयावह यादें भी ताजा कर दी हैं, जब पाकिस्तान से आए सशस्त्र आतंकवादियों ने ताज होटल सहित कई ऐतिहासिक स्थलों को निशाना बनाया था।

    पहले भी पुलिस को मिली है धमकियां

    जम्मू एवं कश्मीर के निवासी अफजल गुरु को 13 दिसंबर, 2001 को भारतीय संसद पर हुए हमले में उसकी भूमिका के लिए दोषी ठहराया गया था। उस पर आतंकवादियों को रसद एवं सहायता प्रदान करने का आरोप लगा था और उसे 2013 में फांसी दे दी गई थी।

    हालांकि मुंबई पुलिस को पहले भी ऐसी कई धमकियां मिली हैं, जिनमें से कई झूठी साबित हुई हैं। लेकिन अधिकारी इस घटना को अत्यंत गंभीरता से ले रहे हैं, क्योंकि इसमें लक्षित दोनों स्थानों का विशेष महत्व है। जांच जारी है और ईमेल के स्रोत का पता लगाया जा रहा है। अभी तक कोई विस्फोटक नहीं मिला है।

    यह भी पढ़ें: होटल के डिस्प्ले बोर्ड पर कन्नड़ लोगों के खिलाफ टिप्पणी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो; पुलिस ने दर्ज की FIR