Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Mumbai: वीडियो कॉल में उतरवाए कपड़े, महिला को डिजिटल अरेस्ट कर ठगे 1.7 लाख रुपये

    By Agency Edited By: Sachin Pandey
    Updated: Sun, 01 Dec 2024 02:42 PM (IST)

    मुंबई में डिजिटल अरेस्ट का एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक महिला से 1.7 लाख रुपये ठग लिए। ठगों ने महिला को होटल बुक करने और वीडियो कॉल में कपड़े उतारने के लिए भी मजबूर किया। महिला ने शक होने पर मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है और पुलिस ने इस पर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    ठगों ने महिला से 1.7 लाख रुपये ठग लिए। (File Image)

    पीटीआई, मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में डिजिटल अरेस्ट का एक और मामला सामने आया है, जहां ठगों ने एक महिला को इसका शिकार बनाया है। उन्होंने महिला से 1.7 लाख रुपये ठग लिए। यही नहीं, साइबर ठगों ने वीडियो कॉल में उसे कपड़े उतारने के लिए भी मजबूर किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार मामला मुंबई के बोरीवली ईस्ट इलाके का है। पीड़ित महिला एक फॉर्मा कंपनी में काम करती है। जानकारी के अनुसार ठगों ने उससे पहली बार 19 नवंबर को और एक बिजनेसमैन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उसके शामिल होने का आरोप लगाया। ठगों ने उसको गिरफ्तार करने की धमकी भी दी।

    खाता वेरिफिकेशन के नाम पर ट्रांसफर कराए पैसे

    ठगों ने महिला को वीडियो कॉल के दौरान पूछताछ के लिए होटल में कमरा बुक करने के लिए कहा। इसके बाद बैंक खाता वेरिफिकेशन के नाम पर कॉल के दौरान ही उससे 1.7 लाख रुपये भेजने के लिए ठगों ने कहा। महिला डरकर वह सब कुछ करती रही, जो ठग कह रहे थे। फिर ठगों ने उससे कहा कि उसका बॉडी वेरिफिकेशन करना है, इसलिए कपड़े उतारे।

    पुलिस ने शुरू की जांच

    महिला को जब धोखाधड़ी का एहसास हुआ तो उसने पुलिस में मामले की शिकायत की। जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला ने 28 नवंबर को मामले में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।

    77 साल की महिला से ठगी

    इससे पहले, हाल ही में मुंबई में एक और डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया था, जब एक 77 वर्षीय महिला के एक पास करीब एक माह पहले अनजान नंबर से व्हाट्सएप पर कॉल आई, जिसमें साइबर ठगों ने खुद को प्रवर्तन निदेशालय (ED) और मुंबई पुलिस का अधिकारी बताया था। महिला को झूठे मामलों में फंसाकर उससे करोड़ों रुपये ऐंठ लिए गए थे।

    रिटायर्ड शिप कैप्टन को भी बनाया शिकार

    वहीं, एक अन्य मामले में साइबर स्‍कैमर ने मुंबई निवासी 75 वर्षीय रिटायर्ड शिप कैप्टन को शेयर मार्केट में हाई रिटर्न दिलाने का झांसा देकर अपने जाल में फंसा लिया। फिर अगस्त 2024 से लेकर नवंबर 2024 के बीच 11.16 करोड़ रुपये की ठगी कर ली थी।

    ये भी पढ़ें- 'डिजिटल अरेस्ट' 10 केस और 10 सबक, सावधान! उलझ ना जाना, चौंकने ही नहीं सतर्क रहने का भी जमाना