Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nagpur Road Accident: तेज रफ्तार कंटेनर ने एंबुलेंस समेत 12 गाड़‍ियों को मारी टक्‍कर, चार लोग घायल

    By Agency Edited By: Prateek Jain
    Updated: Mon, 08 Apr 2024 08:30 AM (IST)

    नागपुर के मनकापुर इलाके में रविवार देर रात एक तेज रफ्तार कंटेनर की चपेट में आने से एक दर्जन वाहनों की सिलसिलेवार टक्कर हो गई जि‍समें चार लोग घायल हो गए। नागपुर पुलिस के मुताबिक तेज रफ्तार कंटेनर ने 9 कारों एक एम्बुलेंस और दो दोपहिया वाहनों सहित 12 वाहनों को टक्कर मार दी। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ट्रक तेज गति से फ्लाईओवर से नीचे आया।

    Hero Image
    तेज रफ्तार कंटेनर ने एंबुलेंस समेत 12 गाड़‍ियों को टक्‍कर मार दी।

    एएनआई, नागपुर। नागपुर के मनकापुर इलाके में रविवार देर रात एक तेज रफ्तार कंटेनर की चपेट में आने से एक दर्जन वाहनों की सिलसिलेवार टक्कर हो गई, जि‍समें चार लोग घायल हो गए।

    नागपुर पुलिस के मुताबिक, तेज रफ्तार कंटेनर ने 9 कारों, एक एम्बुलेंस और दो दोपहिया वाहनों सहित 12 वाहनों को टक्कर मार दी।

    एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ट्रक तेज गति से फ्लाईओवर से नीचे आया और रास्ते में आने वाले वाहनों से टकरा गया, जिसके कारण कई वाहन आपस में टकरा गए।

    प्रत्यक्षदर्शी ने कहा,

    मैं इसका विस्तृत विवरण नहीं दे सकता कि टक्कर के दौरान क्या हुआ, क्योंकि मैं अपनी कार में बैठा था। मेरी कार ट्रैफिक सिग्नल के बिल्कुल सामने थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें