Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय सेना ने एअर इंडिया विमान हादसे के तुरंत बाद तैनात कर दिए थे 150 से अधिक कर्मी, अधिकारी ने किया खुलासा

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Thu, 03 Jul 2025 11:50 PM (IST)

    अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान दुर्घटना के बाद सेना ने बचाव कार्यों के लिए मिनटों के भीतर 150 से अधिक कर्मियों को घटनास्थल पर तैनात कर दिया था। सेना के दक्षिणी क्षेत्र के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ ने कहा कि आपदा राहत अब केवल एक आकस्मिक कार्य नहीं रह गया है बल्कि इसे योजना बनाकर प्रशिक्षण देकर और निर्बाध रूप से क्रियान्वित करने की जरूरत है।

    Hero Image
    एअर इंडिया विमान हादसे के के दौरान भारतीय सेना के जवान (फाइल फोटो)

    पीटीआई, पुणे। अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान दुर्घटना के बाद सेना ने बचाव कार्यों के लिए मिनटों के भीतर 150 से अधिक कर्मियों को घटनास्थल पर तैनात कर दिया था।

    जनरल धीरज सेठ ने बोले- आपदा राहत एक आकस्मिक कार्य नहीं रह गया है

    सेना के दक्षिणी क्षेत्र के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ ने कहा कि आपदा राहत अब केवल एक आकस्मिक कार्य नहीं रह गया है, बल्कि इसे योजना बनाकर, प्रशिक्षण देकर और निर्बाध रूप से क्रियान्वित करने की जरूरत है।

    कॉलेज ऑफ मिलिटरी इंजीनियरिंग में 'राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन ढांचे में इंजीनियर कोर की भूमिका' पर एक उच्च स्तरीय संगोष्ठी को संबोधित करते हए सेठ ने कहा कि भारतीय सेना देश के विभिन्न हिस्सों में आपदाओं के प्रति सबसे पहले प्रतिक्रिया देने में सक्षम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले दशक में प्राकृतिक आपदाओं में तेजी से वृद्धि हुई है

    उन्होंने कहा कि पिछले दशक में प्राकृतिक आपदाओं में तेजी से वृद्धि हुई है। भारत को 2024 में ही इसके चलते 12 अरब डॉलर से अधिक का आर्थिक नुकसान हुआ।

    इस संगोष्ठी में सेना, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए), राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया ढांचे में शामिल प्रमुख एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों ने शिरकत की।

    comedy show banner
    comedy show banner