Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुस्लिम दुल्हन के स्टेज पर हिंदू वधू ने पहनाई जयमाल; दिखी हिंदू-मुस्लिम एकता की जबरदस्त मिसाल

    Updated: Fri, 23 May 2025 12:05 AM (IST)

    पुणे में हिंदू-मुस्लिम एकता की अनूठी मिसाल सामने आई। बारिश के कारण हिंदू जोड़े संस्कृति कवाडे और नरेंद्र गलांडे की शादी में बाधा आई। पास में ही एक मुस्लिम परिवार का रिसेप्शन चल रहा था। हिंदू परिवार की गुहार पर मुस्लिम परिवार ने तुरंत अपना स्टेज शादी की रस्में पूरी करने के लिए दे दिया।

    Hero Image
    पुणे में हिंदू-मुस्लिम समुदाय के सहयोग से शादी की रस्में पूरी हुई।(फाइल फोटो)

     डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पुणे में हिंदू-मुस्लिम एकता की एक शानदार मिसाल देखने को मिली है। दरअसल, मंगलवार शाम एक हिंदू जोड़ी का शादी के दौरान जबरदस्त बारिश की। बारिश की वजह से शाद की रस्में  पूरी नहीं हो सकी।

    संस्कृति कवाडे और नरेंद्र गलांडे की शादी शाम 7 बजे के करीब एक खुले लॉन में होनी थी, लेकिन शाम के समय तेज बारिश से मंडप में की पूरी व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई।

    हिंदू परिवार के कुछ बुजुर्गों ने मदद की गुहार लगाई गुहार

    इसी दौरान पास ही एक मुस्लिम परिवार का रिसेप्शन नजदीकी हॉल में चल रहा था। जब हिंदू परिवार के कुछ बुजुर्गों ने मदद की गुहार लगाई तो मुस्लिम परिवार ने बिना किसी हिचकिचाहट के अपना स्टेज करीब एक घंटे के लिए दे दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुल्हन के रिश्तेदार शांताराम कवाडे ने जानकारी दी कि दोनों समुदाय के सहयोग से शादी की रस्में पूरी हुई। मंगलाष्टक और पारंपरिक तरीकों से शादी संपन्न हुई।

    गौरतलब है कि शादी के बाद दोनों समुदायों के लोगों ने मिलकर खाना खाया।  यह नजारा आपसी सौहार्द और सामाजिक एकता की मिसाल बन गया।