मुस्लिम दुल्हन के स्टेज पर हिंदू वधू ने पहनाई जयमाल; दिखी हिंदू-मुस्लिम एकता की जबरदस्त मिसाल
पुणे में हिंदू-मुस्लिम एकता की अनूठी मिसाल सामने आई। बारिश के कारण हिंदू जोड़े संस्कृति कवाडे और नरेंद्र गलांडे की शादी में बाधा आई। पास में ही एक मुस्लिम परिवार का रिसेप्शन चल रहा था। हिंदू परिवार की गुहार पर मुस्लिम परिवार ने तुरंत अपना स्टेज शादी की रस्में पूरी करने के लिए दे दिया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पुणे में हिंदू-मुस्लिम एकता की एक शानदार मिसाल देखने को मिली है। दरअसल, मंगलवार शाम एक हिंदू जोड़ी का शादी के दौरान जबरदस्त बारिश की। बारिश की वजह से शाद की रस्में पूरी नहीं हो सकी।
संस्कृति कवाडे और नरेंद्र गलांडे की शादी शाम 7 बजे के करीब एक खुले लॉन में होनी थी, लेकिन शाम के समय तेज बारिश से मंडप में की पूरी व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई।
हिंदू परिवार के कुछ बुजुर्गों ने मदद की गुहार लगाई गुहार
इसी दौरान पास ही एक मुस्लिम परिवार का रिसेप्शन नजदीकी हॉल में चल रहा था। जब हिंदू परिवार के कुछ बुजुर्गों ने मदद की गुहार लगाई तो मुस्लिम परिवार ने बिना किसी हिचकिचाहट के अपना स्टेज करीब एक घंटे के लिए दे दिया।
दुल्हन के रिश्तेदार शांताराम कवाडे ने जानकारी दी कि दोनों समुदाय के सहयोग से शादी की रस्में पूरी हुई। मंगलाष्टक और पारंपरिक तरीकों से शादी संपन्न हुई।
गौरतलब है कि शादी के बाद दोनों समुदायों के लोगों ने मिलकर खाना खाया। यह नजारा आपसी सौहार्द और सामाजिक एकता की मिसाल बन गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।