Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 लाख के पैकेज से भी खुश नहीं, अब हो रहा पछतावा; जानिए क्या है पूरा मामला

    Updated: Sun, 23 Mar 2025 04:47 PM (IST)

    एक कर्मचारी ने पुणे से बेंगलुरु सैलरी बढ़ाने के लिए शिफ्ट किया लेकिन एक साल बाद उसे महसूस हुआ कि बेंगलुरु में महंगे किराए यातायात और उच्च खर्चे उसके इंक्रीमेंट को खत्म कर रहे हैं। वह पुणे की सरल और किफायती जिंदगी को मिस करता है। यह कहानी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और कई यूज़र्स अपने अनुभव साझा कर रहे हैं।

    Hero Image
    बेंगलुरु शिफ्ट होकर पुणे के शख्स को हो रहा पछतावा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक कॉर्पोरेट कर्मचारी ने पुणे से बेंगलुरु शिफ्ट होने का फैसला किया था, क्योंकि उसे यहां 40 प्रतिशत अधिक सैलरी ऑफर की गई थी। लेकिन महज एक साल में उसे खुद का ये डिसीजन गलत लगने लगा। ये पूरा वाक्सा उस शख्स के दोस्त ने लिंक्डइन पर शेयर किया, जो अब वायरल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैलरी बढ़ने के बावजूद मुश्किलें बनीं

    लिंक्डइन पोस्ट के मुताबिक, उस शख्स की सैलरी पुणे में 18 लाख रुपये प्रति वर्ष (LPA) थी। जब उसे बेंगलुरु में 25 लाख रुपये का ऑफर मिला, तो उसने तुरंत यह बदलाव स्वीकार कर लिया। एक साल बाद, उसने अपने दोस्त को फोन किया और कहा, "मुझे लगता है कि मुझे शहर बदलने का फैसला नहीं करना चाहिए था। बेंगलुरु में 25 लाख रुपये की सैलरी भी कुछ नहीं लगती।"

    महंगे किराए और यातायात की समस्या

    जब दोस्त ने पूछा कि क्यों, तो उसने जवाब दिया, "बेंगलुरु के खर्चे कहीं ज्यादा हैं। यहां किराए बहुत ज्यादा हैं, घर मालिक 3-4 महीने का डिपॉज़िट मांगते हैं। यातायात का हाल तो और भी खराब है, और यात्रा पर खर्च भी काफी बढ़ गया है।" उसने आगे कहा कि वह पुणे में मिलने वाले "15 रुपये के वडा पाव" को बहुत मिस करता है। "कम से कम वहां जिंदगी आसान और बचत भी बेहतर थी।"

    सैलरी में इंक्रीमेंट, फिर भी संतुष्टि की कमी

    उसके दोस्त ने पूछा, "तुम 40 प्रतिशत इंक्रीमेंट मिलने के बावजूद यहां क्यों नहीं खुश हो?" इस पर उस शख्स ने कहा, "बेंगलुरु की महंगाई में यह इंक्रीमेंट कुछ खास नहीं है। यहां के खर्चे, खासकर किराए और यात्रा के खर्चे, इस इंक्रीमेंट को खा जाते हैं।"

    बेंगलुरु और पुणे का मुकाबला

    लिंक्डइन पोस्ट ने दूसरे यूज़र्स को भी अपनी राय साझा करने के लिए प्रेरित किया। एक यूज़र ने लिखा, "मैंने पुणे में आठ साल बिताए, वहां का मौसम, किफायती जीवन और ठंडी-ठंडी वाइब्स मुझे बहुत पसंद थीं। लेकिन बेंगलुरु आकर मैंने पाया कि यह शहर अलग है। यातायात, उच्च किराए, और महंगी जिंदगी ने मेरे सैलरी इंक्रीमेंट को कम कर दिया। अब पुणे मुझे घर जैसा लगता है।"

    कुछ यूज़र्स ने बेंगलुरु को सही ठहराया

    एक अन्य यूज़र ने बेंगलुरु की तरफदारी करते हुए कहा, "मैं कम पैसे कमा रहा हूं, लेकिन बेंगलुरु में खुश हूं। यह सब पैसे को मैनेज करने की बात है। शहर को दोष देना ठीक नहीं है।"

    बेंगलुरु और मुंबई का अंतर

    एक और यूज़र ने बेंगलुरु के खर्चे को मुंबई से तुलना करते हुए कहा, "मैंने अब तीन महीने से बेंगलुरु में रहना शुरू किया है, जबकि पहले मुंबई में था। मुंबई के मुकाबले बेंगलुरु में रहने का खर्च कहीं ज्यादा है, लेकिन बाकी चीज़ें, जैसे सामान की कीमतें, यहां सस्ती हैं।"

    Pune: पत्नी पर था अवैध संबंध का शक, गुस्से में आईटी इंजीनियर पिता ने 3 साल के मासूम का रेत दिया गला; जंगल में मिला शव