Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pune Porsche crash: 'फास्ट-ट्रैक ट्रायल का क्या हुआ?' एक साल बाद पुणे कार क्रैश मामले में मृतकों के परिजनों ने उठाया सवाल

    Updated: Mon, 19 May 2025 01:12 PM (IST)

    इस मामले में नाबालिग लड़के समेत उसके पिता दादा सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। वहीं गिरफ्तारी के 15 घंटे बाद ही जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने नाबालिग आरोपी को जमानत दे दी थी।अब इस मामले पर मृतक के परिजन ने अदालत से न्याय की मांग की है। मृतक के पिता ओम अवधिया ने कहा कि उन्हें घटना के तुरंत बाद फास्ट-ट्रैक सुनवाई का आश्वासन दिया गया था।

    Hero Image
    पुणे कार क्रैश मामले में मृतकों के परिजनों ने उठाया सवाल

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Pune Porsche Crash: महाराष्ट्र के पुणे में हुए पोर्शे कार हादसे को एक साल हो गया है। ठीक एक साल पहले तेज रफ्तार पोर्शे कार ने दो सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की मोटरसाइकल को टक्कर मार दी थी। इस टक्कर में दोनों की मौत हो गई थी। इस घटना को भले ही एक साल हो गया है लेकिन मृतकों के परिजनों को अभी तक न्याय नहीं मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में नाबालिग लड़के समेत उसके पिता, दादा सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। वहीं गिरफ्तारी के 15 घंटे बाद ही जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने नाबालिग आरोपी को जमानत दे दी थी।

    अब कब होगी सुनवाई?

    बार-बार सुनवाई के बाद भी जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने आरोपी पर एडल्ट के रूप में मुकदमा चलाने की पुलिस की याचिका पर कोई फैसला नहीं सुनाया है। मामले की अगली सुनवाई 20 मई को होनी है। अब इस मामले पर मृतक के परिजन ने अदालत से न्याय की मांग की है।

    'हमारा बेटा चला गया, लेकिन...',

    दुर्घटना में अश्विनी कोस्टा के साथ मारे गए अनीश अवधिया के पिता ओम अवधिया ने कहा कि उन्हें घटना के तुरंत बाद फास्ट-ट्रैक सुनवाई का आश्वासन दिया गया था। लेकिन एक साल बीत चुका है और मुकदमा भी शुरू नहीं हुआ है। हमारा इकलौता बेटा चला गया है, और कुछ भी उसे वापस नहीं ला सकता। लेकिन इस मामले में न्याय महत्वपूर्ण है।

    अदालत के फैसले से नाराज मृतक के पिता ने आगे कहा-यह नशे में गाड़ी चलाने के खिलाफ एक मिसाल कायम करेगा और दिखाएगा कि पैसा और प्रभाव कभी कानून को नहीं बदल सकते।

    'कानून जल्द ही न्याय करें'

    वो आगे कहते हैं, 'हमें कहा गया था न्याय जल्द होगा, लेकिन हम अभी भी इंतजार कर रहे हैं। फास्ट-ट्रैक ट्रायल के वादे का क्या हुआ?' उन्होंने कहा- एक भी दिन ऐसा नहीं जाता जब हम अनीश के बारे में न सोचें। हमारी जिंदगी बिखर गई है। हम केवल यही उम्मीद करते हैं कि कानून जल्द ही न्याय करे।'

    comedy show banner
    comedy show banner