Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिटायरमेंट के बाद चाहते हैं 1 लाख मंथली पेंशन, हर महीने कितना करना होगा इन्वेस्टमेंट

    By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth Priyadarshi
    Updated: Sun, 22 Jan 2023 05:34 PM (IST)

    अगर आप भी अपने लिए ऐसा ही कुछ चाहते हैं तो ये योजना आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है। बता दें कि इसमें आपको ये प्लान खरीदने होंगे और इसके बाद 1-12 साल का इंतजार करना होगा।

    Hero Image
    Want 1 lakh monthly pension after early retirement, Know how much Rupees to invest

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Life Insurance Corporation अपने कस्टमर के लिए कई तरह की स्कीमें पेश करता है। LIC, Money Bank, Pension, Life Insurance आदि कैटेगरी की नई-नई योजनाएं ऑफर करता है। आपको इस आर्टिकल में LIC की स्कीम के बारे में बताएंगे जो आपको 1 लाख रुपये की मासिक पेंशन दिलवा सकते है। दरअसल Jeevan Shanti Scheme है जो LIC ने ज्यादा एन्युटी रेट के साथ अपडेट किया है। यानी अब अकाउंट होल्डर को ज्यादा पेंशन मिल सकेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5paisa के साथ शुरू करें निवेश का सफर, विजिट करें- https://bit.ly/3n7jRhX

    ये स्कीम उन लोगों के लिए है जो जल्दी रिटायर लेना चाहते हैं। साथ ही, उन्हें हर महीने, 3 महीने, 6 महीने या 1 साल के अंतर पर लगातार पैसे मिलते रहें। वहीं अगर आप भी अपने लिए ऐसा ही कुछ चाहते हैं तो ये योजना आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है। बता दें कि इसमें आपको ये प्लान खरीदने होंगे और इसके बाद 1-12 साल का इंतजार करना होगा। आपको बता दें कि इस स्कीम में परचेज प्राइस की कोई सीमा नहीं होती है। जितने ज्यादा पैसे देकर प्लान खरीदेंगे तो पेंशन भी उतनी ज्यादा बढ़ जाएगी।

    1 लाख रुपये की मासिक पेंशन

    अगर आपको हर महीने 1 लाख रुपये की पेंशन पाना चाहते है तो आपको 1 करोड़ रुपये से इस योजना को खरीदना होगा। आपको 12 साल बाद हर महीने 1.06 लाख रुपये की पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी।अगर आप सिर्फ 10 साल तक ही ये पैसा जमा करना चाहते हैं तो आपको मैच्योरिटी पर 94,840 रुपये की मासिक पेंशन मिलेगी।

    50 रुपये की मासिक पेंशन

    अगर आपको हर महीने 50,000 रुपये की मासिक पेंशन पाना चाहते है तो आपको 50 लाख रुपये से इस योजना को खरीदना होगा। अगर इसका मैच्योरिटी पीरियड 12 साल का होगा तो हर महीने 53460 रुपये की पेंशन मिलेगी। अगर आप मैच्योरिटी पीरियड को घटाकर 10 साल कर देते हैं तो मासिक पेंशन घटकर मनचाही पेंशन रकम के लिए इस कैलकुलेटर के जरिए गणना कर सकते हैं कि आपको कितने रुपये से इस स्कीम में लगाने होंगे।

    अगर आप भी शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं तो आज ही 5paisa.com पर जाएं और अपने निवेश के सफर को और भी बेहतर बनाएं। साथ ही DJ2100 - Coupon Code के साथ बनाइये अपना Demat Account 5paisa.com पर और पाएं ऑफर्स का लाभ।

    लेखक- सुमित रजक