Share Market Open: Israel Iran War के कारण शेयर बाजार में आई बिकवाली, लाल निशान पर खुला सेंसेक्स और निफ्टी
Share Market Update शेयर बाजार में आज बिकवाली के कारोबार के साथ ट्रेडिंग शुरू हुई। दोनों सूचकांक करीब1 फीसदी गिर गए हैं। बाजार में आई इस गिरावट की मुख ...और पढ़ें

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। शेयर बाजार के दोनों स्टॉक एक्सचेंज आज लाल निशान पर खुला है। बीते दिन गांधी जयंती के मौके पर शेयर बाजार में छुट्टी थी। बाजार में आज आई बिकवाली की मुख्य वजह इजरायल -ईरान युद्ध (Israel Iran War) है।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 804.60 अंक या 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ 83,461.69 अंक पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी 248.45 अंक या 0.96 फीसदी गिरकर 25,548.45 अंक पर कारोबार कर रहा है।
.jpg)
आज के टॉप गेनर और लूजर स्टॉक
सेंसेक्स में टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, सन फार्मा और एनटीपीसी के शेयर तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं।
ग्लोबल मार्केट का हाल
एशियाई बाजारों में हांगकांग में गिरावट रही जबकि टोक्यो सकारात्मक क्षेत्र में रहा। आज चीन में बाजार छुट्टी के कारण सप्ताह के बाकी दिनों में बंद रहेंगे। बुधवार को अमेरिकी बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुए।
एक्सचेंज डेटा के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 5,579.35 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.15 प्रतिशत चढ़कर 74.75 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
यह भी पढ़ें: Fixed Deposit Interest Rate: FD में मिलेगा शानदार रिटर्न, ये बैंक दे रहे हैं 9 फीसदी का तगड़ा ब्याज
भारतीय करेंसी में गिरावट
आज डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे गिरकर खुला है। यह गिरावट ग्लोबल मार्केट में चल रहे इरान-इजरायल युद्ध की वजह से है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा में रुपया 83.91 पर खुली और आगे चलकर डॉलर के मुकाबले 83.93 पर पहुंच गई, जो पिछले सत्र के समापन स्तर से 11 पैसे कम है। मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 3 पैसे गिरकर 83.82 पर बंद हुआ।
इस बीच डॉलर सूचकांक 0.10 प्रतिशत बढ़कर 101.53 पर पहुंच गया।
यह भी पढ़ें: KRN Heat Exchanger IPO: मालामाल हुए निवेशक, लिस्टिंग के साथ ही डबल हो गया पैसा


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।