Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12th एवं ग्रेजुएट युवा इन पदों पर पा सकते हैं सरकारी जॉब, भर्ती डिटेल, चयन प्रक्रिया सहित पूरी डिटेल यहां से करें चेक

    सरकारी नौकरी पाना हर किसी का सपना होता है क्योंकि इसमें जॉब सिक्योरिटी के साथ ही सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाएं और अच्छा वेतन प्रदान किया जाता है। ऐसे में जो भी युवा 12th या ग्रेजुएशन करने के बाद सरकारी नौकरी की तैयारी करना चाहते हैं वे यहां दिए जा रहे कुछ विकल्पों को ध्यान में रखकर 12th या स्नातक के बाद जॉब्स की तैयारी कर सकते हैं।

    By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Thu, 12 Jun 2025 03:11 PM (IST)
    Hero Image
    jobs after class 12th and graduation: भर्ती डिटेल करें चेक।

    करियर डेस्क, नई दिल्ली। हमारे देश में पढ़ाई के बाद सरकारी नौकरी पाने का हर किसी का सपना होता है। 12th तक पहुंचते-पहुंचते कई युवा पढ़ाई के साथ ही सरकारी नौकरी की तैयारियों में भी लग जाते हैं। आज हम यहां पर ऐसी ही कुछ सरकारी नौकरी बताने जा रहे हैं जो 12th एवं स्नातक उत्तीर्ण करने के बाद प्राप्त की जा सकती हैं। आप अपनी रुचि और योग्यता के अनुसार इनकी तैयारी करके सरकारी जॉब का सपना पूरा कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA)

    यूपीएससी की ओर से प्रतिवर्ष NDA एवं NA परीक्षा का आयोजन किया किया जाता है। यह परीक्षा भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना में भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। नवल डिफेंस एकेडमी (NDA) पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 12th/ इंटरमीडिएट उत्तीर्ण किया हो। इसके अलावा नवल एकेडमी (NA/ 10+2 कैडेट एंट्री स्कीम) पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार फिजिक्स एवं मैथमेटिक्स विषयों के साथ 12वीं उत्तीर्ण कर चुका हो या इसमें अध्ययनरत होना चाहिए।

    एसएससी सीएचएसएल (कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन/ CHSL)

    एसएससी सीएचएसएल भर्ती परीक्षा का आयोजन भी स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से प्रतिवर्ष करवाया जाता है। इस भर्ती में आईएमए और ओटीए पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों का किसी भी स्ट्रीम से स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए। आईएनए (INA) के लिए उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा एएफए (AFA) पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास 10+2 स्तर पर भौतिकी और गणित के साथ स्नातक की डिग्री या इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए।

    यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (CSE)

    यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) द्वारा प्रतिवर्ष सिविल सर्विसेज परीक्षा का आयोजन किया जाता है। यह सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। एग्जाम आईएएस, आईपीएस और आईएफएस सहित विभिन्न सिविल सेवाओं की भर्ती के लिए आयोजित किया जाता है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का केवल स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

    बैंकिंग क्षेत्र में भी पा सकते हैं सरकारी जॉब

    अगर आप ग्रेजुएशन के बाद बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी पाना चाहते हैं तो इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन प्रोबेशनरी ऑफिसर्स (IBPS PO), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया प्रोबेशनरी ऑफिसर (SBI PO) जैसे एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। इसके अलावा आप बैंकिंग क्षेत्र की अन्य भर्तियों की तैयारी भी कर सकते हैं जिसमें 12वीं से लेकर स्नातक की योग्यता मांगी जाती है।

    आरआरबी ग्रुप-D

    RRB की ओर से ग्रुप डी के तहत ट्रैकमैन, हेल्पर और हॉस्पिटल अटेंडेंट जैसे विभिन्न पदों पर समय- समय पर भर्ती निकाली जाती है। 10वीं पास होने के साथ सर्टिफिकेट या नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग सर्टिफिकेट वाला कोई भी छात्र इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है। आरआरबी ग्रुप डी पद नौकरी की सुरक्षा, चिकित्सा और यात्रा लाभ के लिए बेहतरीन सरकारी नौकरी है।

    यह भी पढ़ें- NEET UG Result 2025: देश के टॉप-10 मेडिकल कॉलेज की लिस्ट यहां करें चेक, नीट यूजी रिजल्ट जल्द होगा जारी