Abroad Study: यूके में पढ़ाई के लिए वर्चुअल प्री-डिपार्चर ब्रीफिंग प्रोग्राम, जानें आवेदन की सभी जानकारी
ब्रिटिश काउंसिल के वर्चुअल प्री-डिपार्चर ब्रीफिंग के माध्यम से भारतीय छात्रों को यूके में पढ़ाई के लिए मार्गदर्शन और सही जानकारी प्रदान की जाएगी। यह वर्चुअल प्रोग्राम 29 जुलाई 2025 को दोपहर 3 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक ऑनलाइन माध्यम में आयोजित कराया जाएगा। यहां देखें पूरी जानकारी...
करियर डेस्क, नई दिल्ली: यूके में पढ़ाई करना लगभग हर भारतीय का सपना होता है। लेकिन यूके में पढ़ाई के लिए वीजा कैसे अप्लाई किया जाए, किस कॉलेज व कोर्स का चयन किया जाए जैसी तमाम प्रक्रिया छात्र को परेशान कर देती है। साथ ही विदेश में पढ़ाई करने के लिए छात्रों के पास आधी-अधूरी जानकारी होती है, जिसके कारण वह विदेशी कॉलेज में आवेदन करने के अवसरों से चूक जाते है। इसलिए ब्रिटिश काउंसिल ने भारतीय छात्रों की तमाम दुविधा को दूर करने के लिए 'वर्चुअल प्री-डिपार्चर ब्रीफिंग' की पहल की है। इस वर्चुअल प्री-डिपार्चर ब्रीफिंग के माध्यम से भारतीय छात्रों को वीजा आवेदन, आवास, पूर्व छात्रों के अनुभव और यूके में रहने के लिए अन्य पहलुओं के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी।
वर्चुअल प्री-डिपार्चर ब्रीफिंग क्या है?
वर्चुअल प्री-डिपार्चर ब्रीफिंग प्रोग्राम यूके में पढ़ाई करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस प्रोग्राम के माध्यम से छात्रों को वीजा अप्लाई करने, आवास विकल्पों, पूर्व छात्रों से जानकारी प्राप्त करने और यूके में रहने के लिए आवश्यक जानकारी से अवगत कराया जाएगा।
प्रोग्राम में शामिल विषय
- वर्चुअल सेशन के माध्यम से आपको यूके में नए वातावरण में आसानी से रहने के लिए मार्गदर्शन और सुझाव दिए जाएंगे।
- इसके बाद स्वास्थ्य, सुरक्षा और कल्याण के लिए ब्रिटेन की स्वास्थ्य प्रणाली को समझना और यूके में सुरक्षित रहने के लिए सुझाव दिए जाएंगे।
- यूके में पढ़ाई करने के लिए आपको वीजा के बारे में सही जानकारी व सूचना प्रदान की जाएगी।
- इस सेशन के माध्यम से छात्रों को यूके के वर्तमान छात्रों से जुड़ने, उनके अनुभवों को जानने और अपने डाउट्स पूछने की भी पूरी सुविधा दी जाएगी।
कौन कर सकता है आवेदन
यह प्रोग्राम उन छात्रों के लिए तैयार किया गया है, जिन्हें ब्रिटेन के किसी संस्थान से कंडीशनल और अनडंडीशन ऑफर मिला है। साथ ही, वे उम्मीदवार जो शैक्षणिक वर्ष 2025-26 की शरद ऋतु या सर्दियों में अपनी पढ़ाई शुरू करने की योजना बना रहे हैं।
इस दिन होगा प्रोग्राम
ब्रिटिश काउंसिल की ओर से वर्चुअल प्री-डिपार्चर ब्रीफिंग का आयोजन 29 जुलाई, 2025 को किया जाएगा। यह दो घंटे को सेशन होगा, जो दोपहर 3 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक ऑनलाइन माध्यम में आयोजित कराया जाएगा। इसके अलावा, प्रोग्राम में शामिल होने के लिए सेशन लिंक कुछ दिन पहले भेज दिया जाएगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट britishcouncil.in पर जाकर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।