Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AI COURSE 2025: बारहवीं के बाद इन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और संस्थानों से करें एआई कोर्स

    अगर आपको एआई विषय में रुचि है और इसी क्षेत्र में अपना भविष्य संवारना चाहते हैं तो आप कक्षा बारहवीं के बाद कुछ प्रतिष्ठित संस्थानों से एआई कार्स कर सकते हैं। साथ ही आप स्किल इंडिया कोर्सेरा स्वंय पोर्टल आदि से भी फ्री में एआई का कोर्स करके अपने कौशलों का विकास कर सकते हैं।

    By Neha Singh Edited By: Neha Singh Updated: Sat, 02 Aug 2025 05:11 PM (IST)
    Hero Image
    AI COURSE 2025: यहां देखें एआई कोर्स से संबंधित जानकारी।

    करियर डेस्क, नई दिल्ली: आजकल छात्रों के बीच एआई सर्टिफिकेट कोर्स की मांग बढ़ रही है। दरअसल एआई के तेजी के विकास के साथ इसमें नौकरी के अवसर तो बढ़े ही साथ ही इस विषय के प्रति छात्रों का रुझान भी बढ़ा है। जहां पहले एआई कोर्स स्नातक छात्रों के बीच लोकप्रिय थे, अब यह कोर्स स्कूली छात्रों के बीच भी अधिक लोकप्रिय हो रहे है। ऐसे में अगर आप भी एआई कोर्स करके अपने कौशल और रचनात्मकता को बढ़ाना चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन पोर्टल के साथ-साथ कुछ प्रतिष्ठित संस्थानों से भी एआई में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। एआई कोर्स करने से आपको न केवल नौकरी के अच्छे अवसर मिलेंगे, बल्कि आप इस कोर्स को करके अधिक वेतन वाली नौकरी भी हासिल कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईआईटी मद्रास के कोर्स

    आईआईटी मद्रास ने छात्रों के लिए स्वयं पोर्टल पर एआई पर आधारित पांच ऑनलाइन कोर्स की शुरुआत की है। इस कोर्स की खास बात ये है कि इन कोर्स में किसी भी स्ट्रीम के छात्र शामिल हो सकते हैं। साथ ही इन कोर्सेज की अवधि 25 से 45 दिन निर्धारित की गई है।

    आईआईटी हैदराबाद

    अगर आपको एआई में रुचि है, तो आप आईआईटी हैदराबाद से कक्षा बारहवीं के बाद बीटेक इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। यह कोर्स आपको एआई की बारीकियों से अवगत करेगा। साथ ही चार साल के इस इस कोर्स को करके आप किसी संस्थान से अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं।

    आईआईटी मंडी

    अगर आप एआई के क्षेत्र में अपने कौशल और ज्ञान को और अधिक बढ़ाना चाहते हैं, तो आप स्नातक के बाद आईआईटी मंडी से डेटा साइंस एंड एआई कोर्स में भी शामिल हो सकते है। यह दो साल का कोर्स चार सेमेस्टर में विभाजित है। इस कोर्स में शामिल होकर आपको न केवल एआई की तकनीकी से अवगत कराया जाएगा, बल्कि आप अपनी कम्यूनिकेशन स्किल को भी बेहतर कर सकेंगे।

    स्किल इंडिया प्लेटफॉर्म

    अगर आप बारहवीं पास छात्र हैं और एआई कोर्स का रुख करना चाहते हैं, तो आप स्वयं पोर्टल के अलावा, स्किल इंडिया से भी एआई कोर्स कर सकते हैं। साथ ही कोर्सेरा, हार्वर्ड, और स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी के ऑनलाइन कोर्स में भी शामिल हो सकते हैं। इन सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर एआई व एमएल कोर्स फ्री में उपलब्ध है। साथ ही इन कोर्स को पूरा करके आप ऑनलाइन सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें: PM Internship Scheme: जल्द ही कर सकेंगे पीएम इंटर्नशिप के लिए आवेदन, इतना मिलेगा स्टाइपेंड