Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Career Option: ये कोर्स दिलाएंगे बढ़िया जॉब और शानदार पैकेज, नोट कर लें इससे जुड़ी फुल डिटेल

    Updated: Thu, 26 Dec 2024 08:45 AM (IST)

    बढ़ते साइबर अपराध के चलते आज साइबर सिक्योरी आज बड़ी चुनौती बनती जा रही है। इसी वजह से इस फील्ड में एक्सपर्ट की डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में अगर आप कुछ नए करियर विकल्प के बारे में तलाश कर रहे हैं तो इस क्षेत्र में अपने हाथ आजमा सकते हैं। साथ ही बेहतर पैकेज पा सकते हैं।

    Hero Image
    Career Option: डेटा साइंस आने वाले वक्त में बेहद डिमांडिंग ऑप्शन है।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप बेहतर करियर ऑप्शन की तलाश में हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही विकल्पों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। यह ऑप्शन न केवल आने वाले वक्त में बेहद डिमांड में रहेंगे, बल्कि बढ़िया पैकेज भी दिलाएंगे तो आइए डालते हैं इन पर एक नजर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेटा साइंस

    डेटा साइंस आज के वक्त का सबसे ज्यादा डिमांडिंग करियर ऑप्शन है। इस बात की जानकारी समय-समय पर वाले रिसर्च से साबित हो रही है। हाल ही में एक रिपोर्ट के अनुसार, लिंक्डइन ने कहा है कि डेटा साइंस 37% वार्षिक वृद्धि दर के साथ सबसे तेजी से बढ़ते क्षेत्रों में से एक है। साथ ही एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, ब्यूरो ऑफ लेबर Statistics (BLS) के अनुसार, साल 2026 तक डाटा साइंटिस्ट की मांग 27.9% बढ़ने का अनुमान है। ऐसे में यह फील्ड आने वाले समय में ढेरों मौके हैं।

    दरअसल, तमाम बड़े- बड़े आर्गनाइजेशन से लेकर एमएनसीज कंपनीज आज बड़ी संख्या में डेटा जेनरेट करती हैं और फिर उसे कलेक्ट करते हैं, जिसे वे कस्टमर की दिलचस्पी को पहचान सके। साथ ही ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बना सके। इसी वजह से, ऐसे प्रोफेशनल्स की तत्काल आवश्यकता पैदा हो रही है, जो इस Data को प्रभावी ढंग से एनालाइज करके इसका यूज कर सके। बता दें कि आने वाले दिनों में एग्रीकल्चर, हेल्थकेयर, एविएशन सहित अन्य सेक्टर में भी इनकी मांग बढ़ेगी, क्‍योंकि इन फील्ड में डाटा को एनलाइज करके इनसाइट्स तैयार किए जाएंगे।

    साइबर सिक्योरिटी

    कोविड काल के बाद से, जितनी तेजी से देश डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ा है, उतनी ही तेजी से साइबर फ्रॉड भी हो रहे हैं। हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें 21 साइबर अपराधियों को पकड़ा गया है, जिन्होंने देश के अलग-अलग हिस्सों से 16,788 लोगों को करोड़ो का चूना लगा दिया है। यह कोई पहला केस नहीं है, आज कल साइबर अपराध की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसके चलते इन अपराधियों को पकड़ने के लिए इनके प्रोफेशनल्स की आवश्यकता भी तेजी से बढ़ रही है।

    अगर रिसर्च पर गौर करें तो साइबर सिक्योरिटी जॉब मार्केट के 2029 तक 31% बढ़ने की उम्मीद है, जिससे यह सबसे तेजी से बढ़ते क्षेत्रों में से एक बन जाएगा। इसके अलावा, साथ ही, बड़ी-बड़ी कंपनीज भी अपने डेटा और सिस्टम की सिक्योरिटी के लिए साइबर सुरक्षा में तेजी से इनवेस्ट कर रही हैं। इसलिए इस क्षेत्र में भी करियर बनाना एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है।

    यह भी पढ़ें: जानिए क्या होता है Brain rot, Maori haka और Demure का मतलब, एग्जाम में पूछे जा सकते हैं इनसे जुड़े सवाल

    यह भी पढ़ें: Cyber Fraud: नहीं होंगे साइबर फ्रॉड के शिकार, बस नोट कर लें यें असरदार टिप्स