DRDO Paid Internship 2025: अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों के लिए पेड इंटर्नशिप, 26 जुलाई को होगा इंटरव्यू
डीआरडीओ की ओर से अंडर ग्रेजुएट (इंजीनियरिंग) और पोस्ट ग्रेजुएट (इंजीनियरिंग/फिजिकल साइंस) छात्रों के लिए इंटर्नशिप की शुरुआत की गई है। अगर आप स्नातक या स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के छात्र हैं तो आप इस इंटर्नशिप में शामिल हो सकते हैं। इंटर्नशिप से संबंधित पूरी जानकारी आप यहां देख सकते हैं।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की ओर से अंडर ग्रेजुएट (इंजीनियरिंग) और पोस्ट ग्रेजुएट (इंजीनियरिंग/फिजिकल साइंस) विषय में अध्ययनरत छात्रों के लिए डीआरडीओ की ओर से एक प्रमुख पहल की गई है। अगर आप अंडरग्रेजुएट में (इंजीनियरिंग) पोस्ट ग्रेजुएट में (इंजीनियरिंग/फिजिकल साइंस) के छात्र हैं, तो आप डीआरडीओ की पेड इंटर्नशिप में शामिल हो सकते हैं। इस इंटर्नशिप के तहत कुल 165 इंटर्न का चयन किया जाएगा। इस इंटर्नशिप प्रोग्राम की अवधि छह माह निर्धारित की गई है। इंटर्नशिप से संबंधित अन्य जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in विजिट कर सकते हैं।
पात्रता मापदंड
इस इंटर्नशिप में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक इंजीनियरिंग में अंतिम वर्ष या स्नातकोत्तर इंजीनियरिंग/फिजिकल साइंस में अंतिम वर्ष का छात्र होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों की आयु 28 वर्ष से कम होनी चाहिए।
इंटर्नशिप की अवधि
इंटर्नशिप प्रोग्राम की अवधि छह महीने निर्धारित की गई है। इंटर्नशिप की अवधि समाप्त होने के पश्चात डीआरडीओ की ओर से सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा।
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवार भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक (इंजीनियरिंग) और पोस्ट ग्रेजुएट (इंजीनियरिंग/फिजिकल साइंस) में अंतिम वर्ष का छात्र होना चाहिए। इसके अलावा, छात्र के पास एआईसीटीई या यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से 60 प्रतिशत अंकों के साथ एक अच्छा शैक्षणिक रिकॉर्ड होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों को इंटरव्यू और पूरे सेमेस्टर/वर्ष में प्राप्त अंकों या सीजीपीए प्रतिशत के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जा सकता है।
कितना मिलेगा स्टाइपेंड
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की ओर से चयनित छात्र को प्रतिमाह 5,000 रुपये का स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा। हालांकि यह स्टाइपेंड केवल उन्हीं छात्र को प्रदान किया जाएगा, जिनका शैक्षणिक रिकॉर्ड अच्छा हो और जिन्होंने इंटर्नशिप के दौरान न्यूनतम 15 दिन अपनी उपस्थिति दर्ज की हो।
आवेदन की अंतिम तिथि
इस इंटर्नशिप में आवेदन करने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 14 जुलाई, 2025 निर्धारित की गई है। साथ ही 26 जुलाई, 2025 को इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। इंटरव्यू में चयनित उम्मीदवारों 01 अगस्त से डीआरडीओ की इस इंटर्नशिप में शामिल हो सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।