Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IIT Bombay INTERNSHIP: आईआईटी बॉम्बे की रिसर्च इंटर्नशिप के लिए करें अप्लाई, यहां देखें आवेदन करने का तरीका

    भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (IIT) की ओर से रिसर्च इंटर्नशिप की शुरुआत की गई है। स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में अध्ययनरत छात्र इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह इंटर्नशिप 4 से 6 माह के बीच आयोजित कराई जाएगी। इच्छुक एंव योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

    By Neha Singh Edited By: Neha Singh Updated: Tue, 19 Aug 2025 03:41 PM (IST)
    Hero Image
    IIT Bombay INTERNSHIP: आवेदन के लिए स्नातक या स्नातकोत्तर अनिवार्य।

    करियर डेस्क, नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे (IIT) की ओर से आईआईटी रिसर्च इंटर्नशिप अवार्ड की शुरुआत की गई है। जो उम्मीदवार आईआईटी बॉम्बे से इंटर्नशिप करना चाहते हैं, उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है। यह तीन सप्ताह की इंटर्नशिप प्रोग्राम है, जिसके लिए उम्मीदवार 08 सितंबर, 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आईआईटी बॉम्बे की इस इंटर्नशिप में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन कर सकते हैं आवेदन

    आईआईटी बॉम्बे की इस इंटर्नशिप में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार स्नातकोत्तर के दूसरे वर्ष और स्नातक के तीसरे या चौथे वर्ष में अध्ययनरत होना चाहिए। इसके अतिरिक्त, आवेदन करने के लिए यह भी जरूरी है कि उम्मीदवार कॉलेज, यूनिवर्सिटी या किसी संस्थान में अपने विषय में टॉप 20 में शामिल होना चाहिए। यह इंटर्नशिप जनवरी से जून माह तक संचालित की जाएगी। इस इंटर्नशिप के लिए केवल उन्हीं उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, जो पूर्णकालिक इंटर्नशिप प्रोग्राम में शामिल होना चाहते हो। 

    यहांं से करें डायरेक्ट अप्लाई

    यहां देखें आवेदन करने के लिए आवश्यक जानकारी।

    कैसे करें अप्लाई

    • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट करें।
    • इसके बाद व्यक्तिगत जानकारी को दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें।
    • अब "New Applicants register here" लिंक पर क्लिक करें।
    • इसके बाद यूजर नेम और पासवर्ड डालकर फॉर्म को ध्यान पूर्वक तरीके से भर लें।
    • आवश्क जानकारी व निर्धारित दस्तावेज की स्कैन कॉपी को अपलोड करें।
    • फॉर्म सबमिट करने से पहले इसे ध्यान से जरूर पढ़ लें।

    कैसे होगा चयन

    उम्मीदवारों का चयन एप्लीकेशन स्क्रीनिंग, टेस्ट और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, चयनित इंटर्न को प्रतिमाह 15,000 रुपये का स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा। उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू का आयोजन 08 से 16 अक्टूबर के बीच किया जाएगा। साथ ही 07 नवंबर को रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। 

    यह भी पढ़ें: SBI PO Prelims Result 2025: जल्द ही जारी होगा प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट, यहां sbi.co.in से कर सकेंगे डाउनलोड