ISRO Internship 2025: इसरो में इंटर्नशिप के लिए करें अप्लाई, एप्लीकेशन की लास्ट डेट 31 अक्टूबर
इसरो की ओर से स्नातक स्नातकोत्तर या पीएचडी में अध्ययनरत छात्रों के लिए इंटर्नशिप शुरू की गई है। उम्मीदवार इस इंटर्नशिप के लिए 31 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार विज्ञान या प्रौद्योगिकी विषय में अध्ययनरत होना चाहिए। यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स।

करियर डेस्क, नई दिल्ली: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की ओर से छात्रों के लिए इंटर्नशिप की शुरुआत की गई है। जो उम्मीदवार इसरो जैसे प्रतिष्ठित संस्थान से अपने करियर की शुरुआत करना चाहते हैं, उनके लिए यह सुनहरा अवसर है। इस इंटर्नशिप के लिए स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी के छात्र आवेदन कर सकते हैं। साथ ही यह इंटर्नशिप 01 जनवरी, 2026 से शुरू हो जाएगी। उम्मीदवार इसरो की इस इंटर्नशिप के लिए 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
पात्रता मानदंड
इसरो की इस इंटर्नशिप में आवेदन करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में विज्ञान या प्रौद्योगिकी विषय में स्नातक, स्नातकोत्तर या पीएचडी में अध्ययनरत होना चाहिए या आवेदन करने से छह महीने पहले अपनी पढ़ाई पूरी कर ली हो। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों ने अपनी पिछली कक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हुए होने चाहिए। इसके अलावा, इंटर्नशिप की न्यूनतम अवधि 45 दिन निर्धारित की गई है।
ट्रेनिंग स्कीम की अवधि
इंजीनियरिंग बीई या बीटेक छठा सेमेस्टर पूरा कर चुके छात्रों के लिए इंटर्नशिप की अवधि 45 दिन, एमई या एमटेक का पहला सेमेस्टर पूरा कर चुके छात्रों के लिए इंटर्नशिप की अवधि 120 दिन, बीएससी या डिप्लोमा अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए इंटर्नशिप की अवधि 45 दिन, एमएससी का पहला सेमेस्टर पूरा कर चुके छात्रों के लिए अवधि 120 दिन और पीएचडी स्कॉलर्स, जिन्होंने अपना कोर्सवर्क पूरा कर लिया है, उनके लिए इंटर्नशिप की अवधि 30 सप्ताह निर्धारित की गई है।
कैसे करें अप्लाई
इसरो की इंटर्नशिप में आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसरो की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट करें।
- इसके बाद वेबसाइट को होमपेज पर इंटर्नशिप लिंक पर क्लिक करें।
- अब रजिस्ट्रेशन नंबर, ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करके अकाउंट को लॉगिन करें।
- इसके बाद व्यक्तिगत जानकारी को दर्ज करके फॉर्म को सबमिट करें।
- फॉर्म सबमिट करने से पहले दर्ज की गई जानकारी को ध्यान से पढ़ लें।
- अंत में भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
यह भी पढ़ें: UKSSSC Recruitment 2025: असिस्टेंट टीचर के पदों पर आवेदन कल से स्टार्ट, एक लाख से अधिक मिलेगी सैलरी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।