NEET UG Result 2025: देश के टॉप-10 मेडिकल कॉलेज की लिस्ट यहां करें चेक, नीट यूजी रिजल्ट जल्द होगा जारी
04 मई 2025 को आयोजित हुई एनटीए नीट की परीक्षा में लगभग बीस लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। हालांकि अब अभ्यर्थी नीट परीक्षा के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यदि आपने भी नीट परीक्षा दी हैं तो यहां देश के सबसे बेहतरीन मेडिकल कॉलेज की लिस्ट दी गई है जो आपको बेस्ट मेडिकल कॉलेज का चयन करने में मदद करेगा।
करियर डेस्क, नई दिल्ली: देशभर में 04 मई, 2025 को एनटीए की ओर से नीट की परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में लगभग बीस लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। लेकिन अब परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि एनटीए नीट का रिजल्ट 14 जून, 2025 को जारी किया जा सकता है। लेकिन अभ्यर्थियों के मन में यह सवाल भी है कि यदि वह इस परीक्षा में सफल हो जाते हैं, तो एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए देश के सबसे अच्छे मेडिकल कॉलेज कौन-से हैं। अगर आपका सपना भी एमबीबीएस करके डॉक्टर बनना है, तो शिक्षा मंत्रालय के नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) के अनुसार देश के दस सबसे चुनिंदा मेडिकल कॉलेज की लिस्ट यहां दी गई है, जिसे आप यहां से चेक कर सकते हैं।
एनआईआरएफ के अनुसार देश के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज
- ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS), दिल्ली
- पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER), चंडीगढ़
- क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (CMC), वेल्लोर
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंस, बेंगलुरु
- जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुडुचेरी
- संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, लखनऊ
- बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी
- अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर
- कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज (केएमसी), मणिपाल
- मद्रास मेडिकल कॉलेज एंड गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल, चेन्नई
एनटीए नीट रिजल्ट कैसे कर सकेंगे चेक
- एनटीए नीट रिजल्ट के परिणाम जानने के लिए सबसे पहले आधिकारिक लिंक neet.nta.nic.in पर विजिट करें।
- अब वेबसाइट के होम पेज पर जाकर लेटेस्ट न्यूज में रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड दर्ज करके साइन इन करें।
- अब रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा। यहां से आप अपना स्कोरकार्ड भी डाइनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: BPSC MVI Recruitment 2025: बीपीएससी मोटर वाहन निरीक्षक के पदों पर आवेदन शुरू, इस लिंक से करें अप्लाई
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।