Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Internship Scheme: जल्द ही कर सकेंगे पीएम इंटर्नशिप के लिए आवेदन, इतना मिलेगा स्टाइपेंड

    जल्द ही (PM Internship Scheme) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने वाली है। इस इंटर्नशिप में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही जो उम्मीदवार किसी पूर्णकालिक कोर्स या नौकरी का हिस्सा नहीं हैं वे उम्मीदवार इंटर्नशिप में आवेदन करने के पात्र होंगे।

    By Neha Singh Edited By: Neha Singh Updated: Fri, 01 Aug 2025 06:39 PM (IST)
    Hero Image
    PM Internship Scheme: यहां देखें पूरी जानकारी।

    करियर डेस्क, नई दिल्ली: प्राइम मीनिस्टर इंटर्नशिप स्कीम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जल्द ही शुरू होने वाले है। जो अभ्यर्थी इंटर्नशिप का इंतजार कर रहे है, वे जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकेंगे। आपको बता दें, पीएम इंटर्नशिप की शुरुआत भारत सरकार के कॉर्पोरेट मामलों मंत्रालय द्वारा की गई है। इस इंटर्नशिप का मुख्य उद्देश्य अगले पांच सालों में 1 करोड़ युवाओं को भारत की टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप मुहैया करवाना है, ताकि वे व्यावहारिक अनुभव सीख सकें। इसके अतिरिक्त इस इंटर्नशिप की मदद से युवाओं को 12 महीने व्यावहारिक अनुभव, रोजगार और पोर्टफोलियो बनाने के विभिन्न अवसर मिलेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन कर सकते हैं आवेदन

    पीएम इंटर्नशिप में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार भारतीय नागरिक होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों की आयु 21 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जो उम्मीदवार पूर्णकालिक नौकरी या कोर्स में शामिल नहीं है और जिनके पास कक्षा दसवीं व बारहवीं का प्रमाण-पत्र, आईटीआई, डिप्लोमा, बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीबीए आदि की डिग्री है, वे उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र होंगे। आवेदन करने के लिए यह भी जरूरी है कि उम्मीदवारों की पारिवारिक वार्षिक आय 8,00,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

    कितना मिलेगा स्टाइपेंड

    पीएम इंटर्नशिप में चयनित उम्मीदवारों को 5000 रुपये का स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा, जिसमें प्रतिमाह 500 रुपये कंपनी की ओर से पेश किए जाएंगे। साथ ही 4500 रुपये सरकार चयनित इंटर्न के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करेगी।

    ऐसे कर सकेंगे अप्लाई

    पीएम इंटर्नशिप में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

    • रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट करना होगा।
    • इसके बाद वेबसाइट के होम पेज “Youth Registration” लिंक पर क्लिक करने के बाद “Register Now” लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद मोबाइल नंबर व आधार नंबर दर्ज करके लॉगिन करना होगा।
    • इसके बाद व्यक्तिगत जानकारी को दर्ज करना होगा।
    • निर्धारित दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड करने के बाद इसे सबमिट करना होगा।
    • अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।

    इन दस्तावेजों की होगी जरूरत

    पीएम इंटर्नशिप में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास आधार कार्ड, एजुकेशन सर्टिफिकेट, जन्मतिथि प्रमाण-पत्र, बैंक डिटेल व अन्य निर्धारित दस्तावेज होने चाहिए। 

    यह भी पढ़ें: CLAT 2026 Registration: यूजी और पीजी कोर्स में दाखिले के लिए क्लैट रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, यहां देखें जरूरी योग्यता