Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SBI PO Notification 2025: एसबीआई पीओ भर्ती नियमों में हुआ बदलाव, मेंस अटेम्प्ट तय, 3 साल से पहले जॉब छोड़ने पर देने होंगे 2 लाख

    एसबीआई पीओ भर्ती के लिए इस बार कई नियमों में बदलाव किया गया है। अब से इस भर्ती में शामिल होने के लिए मेंस एग्जाम के अटेम्प्ट को तय कर दिया गया है। जनरल, ईडब्ल्यूएस को 4, ओबीसी एवं दिव्यांग को 7 अटेम्प्ट तक परीक्षा देने का अधिकार रहेगा। इसके साथ ही नियुक्ति के समय 2 लाख का बॉन्ड भरना होगा। तीन साल से पहले जॉब छोड़ने पर 2 लाख रुपये जमा करने होंगे।

    By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Wed, 25 Jun 2025 02:33 PM (IST)
    Hero Image

    SBI PO 2025 भर्ती नियमों में हुआ बदलाव, करें चेक।

    करियर डेस्क, नई दिल्ली। करियर के लिहाज से बैंक में सरकारी नौकरी को बेहतर माना जाता है। बैंक में नौकरी पर सुविधाओं के साथ साथ ही आकर्षक वेतन भी मिलता है। अगर आप भी ग्रेजुएशन कर चुके हैं और बैंक में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके पास बेहतरीन मौका है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। ऐसे में इच्छुक योग्य अभ्यर्थी तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करके इस भर्ती में भाग ले सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भर्ती नियमों में हुआ बदलाव

    एसबीआई की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर इस बार कई नियमों में बदलाव किया गया है। भर्ती में भाग लेने से पहले अभ्यर्थी इन नियमों की अच्छे से जांच कर लें उसके बाद ही अगले का प्लान तैयार करें।

    UPSC की तरह SBI PO के लिए अटेम्प्ट निर्धारित

    यूपीएससी की तरह अब एसबीआई पीओ भर्ती के लिए भी अटेम्प्ट तय कर दिए गए हैं। तय अटेम्प्ट के बाद अभ्यर्थी इस भर्ती में भाग नहीं ले पाएंगे। हालांकि, अटेम्प्ट केवल मेंस एग्जाम तक पहुंचने वाले अभ्यर्थियों पर लागू होंगे। कैटेगरी वाइज जनरल, ईडब्ल्यूएस के लिए 4 और ओबीसी, दिव्यांग के लिए 7 अटेम्प्ट तय किये गए हैं। एससी/ एसटी वर्ग को मेंस अटेम्प्ट में पूरी तरह से छूट दी गई है।

    3 साल से पहले जॉब छोड़ने पर 2 लाख रुपये का करना होगा भुगतान

    एसबीआई की ओर से अब नियुक्ति के समय 2 लाख का बॉन्ड भरना अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसे में ऐसे अभ्यर्थी जो नियुक्ति के बाद 3 साल के अंदर जॉब छोड़ देंगे उनको 2 लाख रुपये का भुगतान करना होगा तभी वे नौकरी छोड़ पाएंगे।

    SBI PO Notification

    एसबीआई पीओ भर्ती के लिए इन डेट्स में कर सकते हैं अप्लाई

    एसबीआई पीओ भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट कर दी गई है जो 14 जुलाई तक जारी रहेगी। अभ्यर्थी तय तिथियों के अंदर भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। एसबीआई की ओर से प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) के 541 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से 500 पद रेगुलर पोस्ट के लिए एवं 41 पद बैकलॉग पदों के लिए आरक्षित हैं।

    यह भी पढ़ें- SBI PO 2025: एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, ग्रेजुएट अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई