Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंजीनियरिंग, मेडिकल और सीए की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए स्कॉलरशिप, यहां देखें कितनी मिलेगी स्कॉलरशिप

    इंजीनियरिंग मेडिकल और सीए की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए चार ऐसी स्कॉलरशिप है जो छात्रों को अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए आर्थिक रूप से मदद करेगी। अगर आप भी इंजीनियरिंग मेडिकल या सीए के छात्र हैं तो यहां बताई गई स्कॉलरशिप में आवेदन करके आप अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।

    By Neha Singh Edited By: Neha Singh Updated: Fri, 25 Jul 2025 06:14 PM (IST)
    Hero Image
    यहां देखें चार स्कॉलरशिप की पूरी डिटेल्स।

     करियर डेस्क, नई दिल्ली: इंजीनियरिंग, मेडिकल या सीए की पढ़ाई करने वाले छात्र प्रतिभाशाली तो होते हैं। लेकिन कुछ आर्थिक रूप से कमजोर छात्र प्रतिभाशाली होने के बावजूद भी अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़ देते है। इसका मुख्य कारण संस्थानों की अधिक फीस है। ऐसे में आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की मदद करने के लिए सरकार समय-समय पर स्कॉलरशिप की भी सुविधा देती है, जिसकी मदद से छात्र आसानी से अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। आज इस लेख के माध्यम से चार ऐसी ही स्कॉलरशिप के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से छात्र अपनी पढ़ाई बगैर किसी आर्थिक दबाव के पूरी कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप स्कीम

    अगर आप इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं, तो यह स्कॉलरशिप आपके लिए ही है। इस स्कॉलरशिप में आवेदन करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवारों ने कक्षा बारहवीं में न्यूनतम 80 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हों। इस स्कॉलरशिप के तहत चयनित उम्मीदवारों को 10,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार इस scholarship.gov.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

    फाउंडेशन फॉर एक्सीलेंस

    जो उम्मीदवार सीए की पढ़ाई कर रहे हैं, वे इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। आईसीएआई की ओर से टॉप-10 रैंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को प्रतिमाह 5 हजार रुपये की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, जिन उम्मीदवारों ने 11 से 50 के बीच रैंक प्राप्त की उन उम्मीदवारों को 4000 हजार रुपये की हर महिने आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आवेदन करने के लिए boslive.icai.org पर जाकर विजिट कर सकते हैं।

    कॉमनवेल्थ मास्टर्स स्कॉलरशिप

    यह स्कॉलरशिप उन छात्रों के लिए आरंभ की गई है, जो यूके की किसी यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं। इस स्कॉलरशिप में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को education.gov.in पर जाकर विजिट करना होगा।

    फाउंडेशन फॉर एक्सीलेंस

    यह स्कॉलरशिप मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए शुरू की गई है। अगर आप एमबीबीएस या अन्य किसी मेडिकल कोर्स की पढ़ाई कर रहे हैं, तो आप ffe.org पर जाकर इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें: LIVE Army Agniveer Result 2025: जल्द आ सकता है इंडियन अग्निवीर परीक्षा का रिजल्ट, यहां joinindianarmy.nic.in से कर सकेंगे रिजल्ट चेक