Skill Based Job: एआई के इस दौर में इन एवरग्रीन क्षेत्र में संवारे अपना भविष्य, यहां से कर सकते हैं फ्री में कोर्स
प्रत्येक 15 जुलाई को वर्ल्ड यूथ स्किल्स डे मनाने का उद्देश्य युवाओं व छात्रों में वोकेशनल कोर्स को बढ़ावा देते हुए उनके कौशल को निखारना है। अगर आप भी किसी ऐसे क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं जहां आपको काम के साथ-साथ नए-नए कौशल सीखने का अवसर मिलें तो आप यहां बताएं गए कोर्स का रुख कर सकते हैं।
करियर डेस्क, नई दिल्ली: एआई के विकास के साथ जॉब मार्केट में आजकल स्किल बेस्ड जॉब की मांग बढ़ रही है। साथ ही युवाओं का रुझान भी अब कौशल और रचनात्मकता के क्षेत्र में अधिक बढ़ रहा है। अब युवा ऐसे क्षेत्रों में अपने भविष्य को संवारना चाहते हैं, जहां उन्हें काम के साथ-साथ कुछ नया व रचनात्मक सीखने का अवसर मिलें। इसीलिए युवाओं की रचनात्मकता और कौशल को विकसित करने के लिए प्रत्येक 15 जुलाई को "वर्ल्ड यूथ स्किल्स डे" मनाया जाता है। ताकि युवाओं में स्किल्स और वोकेशनल लर्निंग को बढ़ावा मिल सकें। ऐसे में अगर आप भी कुछ ऐसे क्षेत्रों में अपना करियर बनाना चाहते हैं, जो कौशल पर आधारित हो और भविष्य में उन नौकरियों की मांग भी हो तो आप डिजिटल मार्केटिंग, यूआई या यूएक्स जैसे कौशल आधारित कोर्स कोर्सेरा, उडेमी, स्किल इंडिया और स्वयं पोर्टल से कर सकते हैं।
साइबर सिक्योरिटी कोर्स
एआई के विकास के साथ-साथ बैंकिंग सेक्टर से लेकर सरकारी विभागों व अस्पतालों में डाटा को सुरक्षित रखने के लिए साइबर एक्सपर्ट की मांग अधिक बढ़ रही है। साथ ही इस क्षेत्र में भविष्य में नौकरी की संभावना भी और अधिक बढ़ सकती है। इसलिए अगर आप स्किल आधारित क्षेत्र में नौकरी करना चाहते हैं, तो आप साइबर सिक्योरिटी कोर्स का रुख कर सकते हैं। आप साइबर सिक्योरिटी का कोर्स कोर्सेरा, उडेमी, स्किल इंडिया और स्वयं पोर्टल के साथ-साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इस विषय में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं।
यूआई या यूएक्स डिजाइन
आजकल यूआई या यूएक्स डिजाइनर की भी जॉब मार्केट में अधिक मांग है। अगर आपको एडिटिंग में रुचि हैं, तो आप यूआई या यूएक्स डिजाइनिंग में शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्सेज कर सकते हैं। इन कोर्सेज की फीस काफी किफायती होती है, जिसे आप आसानी से तीन से छह महीने के भीतर सीख सकते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग
ऑनलाइन बिजनेस और स्टार्टअप करने वाले लोगों को अक्सर अपने उद्योग को विकसित करने के लिए किसी बेहतरीन डिजिटल मार्केटिंग का अनुभव रखने वाले पेशेवरों की जरूरत होती है। अगर आप डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आपको सोशल मीडिया मार्केटिंग, ईमेल राइटिंग, गूगल ऐड्स आदि का कौशल होना चाहिए।
कोडिंग
जैसे-जैसे एआई का विकास हो रहा है, जॉब मार्केट में कोडिंग डेवलपर्स की मांग बढ़ रही है। अगर आपको संख्याओं व आंकड़ों के साथ काम करना पसंद है, तो आप कोडिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य संवार सकते हैं। इसके लिए आपको पाइथन, सी+++, जावास्क्रिप्ट जैसी प्रोग्रामिंग भाषा की जानकारी होनी चाहिए। आप कोडिंग सीखकर सॉफ्टवेयर डेवलपर, ऐप, क्रिएशन आदि टीम के साथ मिलकर काम कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।