Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UGC Ishan Uday Scholarship के लिए रजिस्ट्रेशन स्टार्ट, 12th पास स्टूडेंट्स कर सकते हैं अप्लाई, 8 हजार प्रतिमाह मिलेगी छात्रवृत्ति

    विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की ओर से ईशान उदय स्कॉलरशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जो 31 अक्टूबर 2025 तक जारी रहेगी। जो छात्र पूर्वोत्तर भारत राज्य के निवासी हैं और 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। चयनित छात्रों को 8000 रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

    By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Sun, 29 Jun 2025 01:14 PM (IST)
    Hero Image
    UGC Ishan Uday Scholarship 2025 की पूरी डिटेल यहां से करें चेक।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) की ओर से ईशान उदय स्कॉलरशिप (Ishan Uday Scholarship 2025) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो भी छात्र पूर्वोत्तर भारत के राज्यों के निवासी हैं और 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की है उनके लिए छात्रवृत्ति पाने का सुनहरा मौका है। ऐसे छात्र ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट ugc.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके इस स्कॉलरशिप के लिए फॉर्म भर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 31 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कॉलरशिप के लिए योग्यता एवं मापदंड

    • इस स्कॉलरशिप में भाग लेने के लिए छात्र का पूर्वोत्तर भारत के राज्यों (असम, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा या सिक्किम) का मूल निवासी होना चाहिए।
    • छात्र ने मान्यता प्राप्त स्कूल (Including CBSE, CISCE, NIOS) से 12th क्लास की परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
    • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ कॉलेज/ संस्थान में यूजी डिग्री कार्यक्रम के प्रथम वर्ष में प्रवेश ले चुके हों।
    • छात्र के माता-पिता की वार्षिक आय 4.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
    • छात्र ने रेगुलर एवं फुल टाइम ग्रेजुएशन पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया हो। ओपन/ डिस्टेंस/ पत्राचार/ निजी/ अंशकालिक पाठ्यक्रम में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स आवेदन के लिए पात्र नहीं हैं।
    • मैनेजमेंट कोटा से प्रवेश लेने वाले छात्र भी आवेदन नहीं कर सकते हैं।

    आवेदन का तरीका

    इस स्कॉलरशिप में आवेदन के लिए सबसे पहले यूजीसी की ऑफिशियल वेबसाइट ugc.gov.in पर जाएं और यहां Web Portal for Fellowship/ Scholarship Legacy Cases पर क्लिक करें। इसके बाद स्कॉलरशिप कॉर्नर में जाकर Ishan Uday Scholarship का चयन करें। अब मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें और उसके बाद लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल दर्ज करके फॉर्म को भरकर सबमिट कर दें। फॉर्म भरने के बाद स्टूडेंट्स उसका एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

    Ishan Uday Scholarship 2025 Application Form Link

    8000 प्रतिमाह मिलेगी छात्रवृत्ति

    इस स्कॉलरशिप के लिए चयनित होने वाले स्टूडेंट्स को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से 8000 रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। यह स्कॉलरशिप ग्रेजुएशन प्रोग्राम तक दी जाएगी। डुअल डिग्री प्रोग्राम या इंटीग्रेटेड प्रोग्राम वाले छात्रों को ग्रेजुएशन लेवल तक की पढ़ाई तक स्कॉलरशिप दी जाएगी।

    यह भी पढ़ें- 12th एवं ग्रेजुएट युवा इन पदों पर पा सकते हैं सरकारी जॉब, भर्ती डिटेल, चयन प्रक्रिया सहित पूरी डिटेल यहां से करें चेक