Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Board Exam 2025: बिहार बोर्ड ने डमी एडमिट कार्ड किए जारी, 5 दिसंबर तक मिलेाग करेक्शन का मौका

    Updated: Fri, 29 Nov 2024 03:38 PM (IST)

    बिहार बोर्ड एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में होने वाली प्राॅब्लम से बचने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी की गई है। इसके अनुसार संबंधित स्कूल समिति की हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 पर संपर्क कर सकते हैं या फिर चाहें तो ई-मेल आइडी bsebhelpdesk gmail.com को भी लिख सकते हैं। बिहार बोर्ड जल्द ही परीक्षाओं का टाइमटेबल जारी कर सकता है जिसे स्टूडेंट्स पोर्टल से डाउनलोड कर सकेंगे।

    Hero Image
    Bihar Board Exam 2025: बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं कक्षा के लिए डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए डमी एडमिट कार्ड 2025 जारी कर दिए हैं। यह आधिाकरिक वेबसाइट https://biharboardonline.com/ पर जारी किए गए हैं। संबंधित स्कूलों के प्रधान इसे डाउनलोड कर सकते हैं। कार्ड को डाउनलोड करने के लिए स्कूलों के हेड को अपने यूजरआईडी और पासवर्ड से समिति की वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा। इसके बाद, उनके सामने यह डमी कार्ड प्रदर्शित होंगे, जिन्हें सिग्नेचर करने के बाद स्कूलों के सभी छात्र-छात्राओं को वितरित करके दे देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर इस संबंध में एक सूचना भी जारी की है। इसके मुताबिक, वार्षिक दसवीं और बारहवीं परीक्षा 2025 में शामिल होने के लिए ऑनलाइन भराए गए पंजीयन एवं परीक्षा आवेदन के आधार पर छात्र-छात्राओं का डमी कार्ड समिति की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है, जो कि 5 दिसंबर, 2024 तक गलती में सुधार करने के लिए उपलब्ध रहेगा। इसके तहत, स्टूडेंट्स को इस बात की जांच भी करनी होगी कि उनके डमी कार्ड में कहीं कोई गलती तो नहीं है अगर ऐसा होता है तो उन्हें करेक्शन की लास्ट डेट तक इसे ठीक करवाना होगा। देरी होने पर कोई अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा। बिहार बोर्ड डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए स्कूल नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।   

    Bihar Board 10th and 12th Dummy Admit Card 2024: बिहार बोर्ड डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स  

    सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट SeniorSecondary.biharboardonline.com पर जाना होगा। अब लॉगिन लिंक पर क्लिक करें और आवश्यक विवरण दर्ज करें। अब यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें। अब व्यक्तिगत उम्मीदवार प्रवेश पत्र डाउनलोड करें। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर रख लेकर रख लें। 

    Bihar Board Exam Date Sheet 2025: जल्द जारी होगी बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं की डेटशीट 

    बिहार बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अहम सूचना है। बोर्ड जल्द ही दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए डेटशीट जारी की जाएगी। यह टाइमटेबल आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज किया जाएगा। बता दें कि परीक्षा का आयोजन फरवरी में किया जा सकता है। 12वीं कक्षा की परीक्षाएं फरवरी के पहले सप्ताह से शुरू हो सकती है। हालांकि, सटीक डेट शेड्यूल जारी होने के बाद ही पता चल पाएगा। इसलिए परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर विजिट करते रहें।