Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Librarian Vacancy 2025: बिहार लाइब्रेरियन के 6500 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जल्द होगा जारी, योग्यता यहां से करें चेक

    Updated: Sun, 22 Jun 2025 12:35 PM (IST)

    बिहार लाइब्रेरियन भर्ती के लिए राज्य सरकार की ओर से स्वीकृति मिल चुकी है। ऐसे में अब जल्द ही बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की ओर से इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन तिथियों को घोषित कर दिया जायेगा। इसके बाद इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी तय तिथियों में केवल ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे। भर्ती कुल 6500 पदों के लिए होगी।

    Hero Image

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। बिहार राज्य सरकार मंत्रिमंडल की स्वीकृति के बाद जल्द ही लाइब्रेरियन (पुस्तकालयाध्यक्ष) की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Bihar Librarian Recruitment 2025 के लिए अधिसूचना जुलाई 2025 माह में जारी कर दी जाएगी। इस वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन एवं आवेदन प्रक्रिया बीपीएससी की ओर से की जाएगी। भर्ती के जरिये कुल 6500 रिक्त पदों पदों पर भर्ती की जानी है।
    लाइब्रेरियन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा। नई नियमावली के तहत अब इस भर्ती में डोमिसाइल नीति भी लागू होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन ले सकेगा भर्ती में भाग

    बिहार लाइब्रेरियन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने 45 फीसदी अंकों के साथ लाइब्रेरी साइंस (पुस्तकालय विज्ञान) से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। आरक्षित वर्ग, दिव्यांग एवं महिला उम्मीदवारों को ऊपरी पास प्रतिशत में 5% की छूट दी गई है अर्थात इस श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों ने स्नातक 40 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण किया हो। इन सबके अतिरिक्त अभ्यर्थी का पात्रता परीक्षा पास होना आवश्यक है।

    आयु सीमा

    भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। नई नियमावली के तहत इस भर्ती की बहाली में अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।

    Bihar Librarian Vacancy

    BPSC की ऑफिशियल वेबसाइट से कर सकेंगे आवेदन

    • बिहार लाइब्रेरियन भर्ती 2025 आवेदन प्रक्रिया शुरू होते ही आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpscpat.bihar.gov.in पर विजिट करना होगा।
    • होम पेज पर Apply Online लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • अब आपको New Registration (One Time Registration) पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करना होगा।
    • रजिस्ट्रेशन होने के बाद Login के माध्यम से उम्मीदवार अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा करें।
    • अंत में कैटेगरी के अनुसार निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।
    • पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

    यह भी पढ़ें- Rajasthan Patwari Recruitment: राजस्थान पटवारी भर्ती पदों में बढ़ोत्तरी, अब 3705 पदों पर होंगी नियुक्तियां, 29 जून तक आवेदन का मौका