Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSF Admit Card 2025: बीएसएफ ASI, HCM फिजिकल टेस्ट एडमिट कार्ड जल्द हो सकते हैं जारी, इन स्टेप्स से कर पाएंगे डाउनलोड

    Updated: Thu, 06 Mar 2025 12:31 PM (IST)

    बीएसएफ एएसआई एवं एचसीएम भर्ती फिजिकल टेस्ट के लिए आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड कभी भी जारी किये जा सकते हैं। प्रवेश पत्र जारी होते ही अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट bsf.gov.in पर जाकर लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर पाएंगे। जो अभ्यर्थी इस राउंड में सफल होंगे उनको CBT टेस्ट मेडिकल टेस्ट (RME) डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन (DME) में शामिल होना होगा।

    Hero Image
    BSF Admit Card 2025 जल्द होंगे डाउनलोड के लिए उपलब्ध।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) की ओर से असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI- स्टेनोग्राफर) एवं हेड कॉन्स्टेबल (मिनिस्ट्रियल) के पदों के लिए पहले चरण में फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट एवं फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET/ PST) का आयोजन किया जायेगा जिसके लिए आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड जल्द ही डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाए जा सकते हैं। कॉल लेटर ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट bsf.gov.in पर जारी किये जाएंगे जहां से अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर पायेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PET के लिए पात्रता

    पीईटी में सफल होने के लिए पुरुष अभ्यर्थियों को 6 मिनट 30 सेकेंड में 1.6 KM की दूरी प्राप्त करनी होगी। इसके अलावा महिला अभ्यर्थियों को 4 मिनट 45 सेकेंड में 800 मीटर की रनिंग करनी होगी।

    PST के लिए योग्यता

    पीएसटी में सफल होने के लिए पुरुष अभ्यर्थियों की न्यूनतम लंबाई 165 सेमी और चेस्ट बिना फुलाए 77 सेमी एवं फुलाकर 82 सेमी होना चाहिए। महिला अभ्यर्थियों की न्यूनतम लंबाई 150 सेमी होना आवश्यक है। आरक्षित राज्यों/ वर्ग के अभ्यर्थियों को पीएसटी में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

    पीईटी पीएसटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की स्टेप्स

    • बीएसएफ भर्ती एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bsf.gov.in पर जाना होगा।
    • वेबसाइट के होम पेज पर एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद आपको लॉग इन डिटेल भरकर सबमिट करनी होगी।
    • अब आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर पाएंगे।

    अभ्यर्थी ध्यान रखें कि वे जब भी केंद्र पर फिजिकल टेस्ट के लिए जाएं तो एडमिट कार्ड एवं वैलिड पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं। प्रवेश पत्र एवं आईडी कार्ड के बिना आपको फिजिकल के लिए अलाउ नहीं किया जायेगा।

    भर्ती चयन प्रक्रिया

    फिजिकल टेस्ट में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को अगले चरण लिखित परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट/ CBT), डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन (DME) एवं मेडिकल एग्जामिनेशन (RME) में भाग लेना होगा। सभी चरणों में सफल अभ्यर्थियों को अंतिम मेरिट लिस्ट में जगह दी जाएगी।

    आपको बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से कुल 1526 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से एएसआई स्टेनोग्राफर के लिए 243 पद और हेड कॉन्स्टेबल मिनिस्ट्रियल के लिए 1283 पद आरक्षित हैं।

    यह भी पढ़ें- CGPSC Recruitment: छत्तीसगढ़ में असिस्टेंट डायरेक्टर पदों पर नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 56 हजार मिलेगी सैलरी, आवेदन 10 मार्च से