BSF Recruitment 2025: बीएसएफ कॉन्स्टेबल के बंपर पदों पर भर्ती का एलान, आवेदन 26 जुलाई से होंगे स्टार्ट, चेक करें पूरी डिटेल
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) की ओर से कॉन्स्टेबल (ट्रेड्समैन) के 3588 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए योग्यता रखते हैं वे 26 जुलाई से 24 अगस्त 2025 के बीच ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भर सकेंगे। भर्ती के लिए निर्धारित पात्रता एवं मापदंड की डिटेल आप इस पेज से चेक कर सकते हैं।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (BSF) में सरकारी नौकरी पाकर देश की सेवा करने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। बीएसएफ की ओर से कॉन्स्टेबल (ट्रेड्समैन) के 3588 पदों पर भर्ती निकाली गई है। शॉर्ट नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 26 जुलाई से स्टार्ट की जाएगी। जो भी अभ्यर्थी भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर तय तिथियों में फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन करने की लास्ट डेट 24 अगस्त 2025 तय की गई है।
भर्ती विवरण
बीएसएफ की ओर से इस भर्ती के जरिये कुल 3588 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से Constable (Tradesman) - Male के लिए 3406 पद और Constable (Tradesman) - Female के लिए 182 पद आरक्षित हैं।
पात्रता एवं मापदंड
बीएसएफ कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन पदों पर आवेदन के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से पदानुसार 10वीं/ 10वीं के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। इसके अलावा अभ्यर्थी को निर्धारित शारीरिक पात्रता मापदंड भी पूरा करना अनिवार्य है।
कितना मिलेगा वेतन
इस भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 3 के अनुसार 21,700 से 69,100 रुपये प्रतिमाह प्रदान किया जायेगा। इसके साथ ही सरकार की ओर से निर्धारित अन्य भत्ते एवं सुविधाएं अलग से प्रदान की जाएंगी।
एप्लीकेशन प्रॉसेस एवं फीस
इस भर्ती में शामिल होने के लिए इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन केवल ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार भर्ती के लिए पहले पंजीकरण एवं उसके बाद लॉग इन के माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे। अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट करना होगा।
एप्लीकेशन जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 100 निर्धारित की गई है। एससी, एसटी वर्ग से आने वाले उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को शारीरिक मानक परीक्षण (PST), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), दस्तावेज सत्यापन, ट्रेड टेस्ट, लिखित परीक्षा एवं चिकित्सा परीक्षण से होकर गुजरना होगा। सभी चरणों में किये गए प्रदर्शन के आधार पर ही अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।