Trending

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE Exam City Slip 2026: ग्रुप-ए, बी और सी टियर-1 परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी, इस दिन से शुरू होगी परीक्षा

    Updated: Sat, 17 Jan 2026 01:54 PM (IST)

    सीबीएसई की ओर से ग्रुप-ए, बी और सी टियर-1 परीक्षा की एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड क ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    CBSE Exam City Slip 2026: इस दिन होगी परीक्षा।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से ग्रुप-ए, बी और सी परीक्षा की एग्जाम सिटी स्लिप की जारी कर दी गई है। जिन उम्मीदवारों ने (CBSE Group A, B, C) टियर-1 परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। अब वे सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट से एग्जाम सिटी स्लिप डाउलोड करके अपने परीक्षा शहर की जानकारी देख सकते हैं।

    एग्जाम सिटी स्लिप ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.gov.in पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नबंर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा।

    CBSE Exam City Slip 2026: इन स्टेप्स से डाउनलोड करें एग्जाम सिटी स्लिप

    सीबीएसई की ओर से एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी गई है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। वे यहां बताए गए निम्नलिखित स्टेप्स की मदद से परीक्षा शहर की जानकारी देख सकते हैं।

    • एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाकर विजिट करें।
    • अब वेबसाइट के होमपेज पर 'CBSE Group A, B, C Tier-I Exam City Details 2026' लिंक पर क्लिक करें।
    • लिंक पर क्लिक करने के बाद एप्लीकेशन नबंर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड को दर्ज करें।
    • लॉगिन डिटेल को दर्ज करने के बाद एग्जाम सिटी स्लिप आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी।
    • अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
    cbse new

     

    इस दिन होगी परीक्षा

    सीबीएसई की ओर से ग्रुप-ए, बी और सी की परीक्षा 31 जनवरी और 01 फरवरी, 2026 को आयोजित कराई जाएगी। 31 जनवरी को परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित कराई जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से लेकर 11.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से लेकर 4 बजे तक आयोजित कराई जाएगी। इसके अलावा, 01 फरवरी को परीक्षा एक शिफ्ट में सुबह 9.30 बजे से लेकर 11.30 बजे तक संचालित की जाएगी।

    परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड भी जल्द ही जारी किया जाएगा। ऐसे में सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट अवश्य विजिट करते रहें। 

    यह भी पढ़ें: UP Stenographer Admit Card 2026: यूपीएसएसएससी स्टेनोग्राफर एडमिट कार्ड जारी, 20 जनवरी को होगी परीक्षा