School Holiday: ठंड का प्रकोप अभी भी जारी, देखें भारत के किन राज्यों में किस डेट तक बंद रहेंगे स्कूल
भारत के कुछ राज्यों में ठंड का प्रकोप अभी भी जारी है। ऐसे में प्रयोगराज में ठंड, माघ मेला और मौनी अमावस्या के चलते स्कूल 20 जनवरी तक बंद रहेंगे। वही च ...और पढ़ें

School Holiday: यहां देखें पूरी अपडेट।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का प्रकोप अभी भी जारी है। यूपी और दिल्ली समेत भारत के कई राज्यों में तापमान लगातार गिरता ही जा रहा है और शीतलहर के कारण कई राज्यों के स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माघ मेला और मौनी अमावस्या के चलते श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल सकती है। इसलिए प्रयागराज प्रशासन ने कक्षा 1 से 8 तक के सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल के छात्रों के लिए 20 जनवरी तक अवकाश की घोषणा की है। बता दें, अवकाश के दौरान कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम में संचालित की जाएगी।
चंडीगढ़ में भी अवकाश
चंडीगढ़ में भी कड़ाके की ठंड और कोहरे की वजह से स्कूल को बंद किया गया है। यूटी शिक्षा विभाग के आदेशों के अनुसार चंडीगढ़ में सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल 17 जनवरी तक बंद रहेंगे। साथ ही 18 जनवरी को रविवार है। इसलिए चंडीगढ़ में 19 जनवरी से स्कूल पुनः शुरू हो जाएंगे। ऐसे में सभी अभिभावक को सलाह दी जाती है कि वे एक बार जिला प्रशासन या स्कूल का नोटिस भी अवश्य देखें।
तमिलनाडु में इस दिन तक बंद रहेंगे स्कूल
तमिलनाडु में भी ठंड और पोंगल के वजह से स्कूल 17 जनवरी तक बंद रहेंगे। इसके साथ ही छात्र या अभिभावक छुट्टी से संबंधित अपटेड के लिए स्कूल से संपर्क कर सकते हैं।
यूपी के 6 जिलों में बढ़ी छुट्टी
यूपी में मकर संक्रांति के बाद भी ठंडी तेज हवाओं का प्रकोप अभी भी जारी है। ऐसे में यूपी के बदायूं, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, पीलीभीत, बिजनौर, बरेली में कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए स्कूल 18 जनवरी तक बंद रहेंगे। बता दें, यूपी के इन छह राज्यों में 17 जनवरी तक स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए थे। लेकिन 18 जनवरी को रविवार है। इसलिए अब यूपी के इन छह राज्यों में स्कूल 18 जनवरी तक बंद रहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।