CSIR NET Result 2025: जल्द ही जारी हो सकता है रिजल्ट, यहां से कर सकेंगे डाउनलोड
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की ओर से आयोजित CSIR NET 2025 जून परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे। CSIR NET 2025 जून की परीक्षा 28 जुलाई को आयोजित कराई गई थी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की ओर से आयोजित CSIR NET 2025 जून परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है। जो उम्मीदनार CSIR NET 2025 परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट करना होगा। रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि को दर्ज करना होगा। सीएसआईआर नेट परीक्षा का रिजल्ट कभी भी जारी किया जा सकता है, इसलिए सभी उम्मीदवारों का सलाह दी जाती है कि वे निर्धारित लॉगिन क्रेडेंशियल को पहले ही संभालकर रखें, ताकि रिजल्ट डाउनलोड करते समय कोई परेशानी न हों।
इस दिन हुई थी परीक्षा
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की ओर से CSIR NET 2025 जून परीक्षा का आयोजन विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया गया था। साथ ही परीक्षा के बाद एनटीए की ओर से 01 अगस्त, 2025 को प्रोविजनल आंसर-की भी जारी कर दी गई थी। उम्मीदवारों को गलत उत्तर के लिए अपनी आपत्ति को दर्ज करने का मौका भी दिया गया था।
CSIR NET Result 2025: ऐसे कर सकेंगे रिजल्ट चेक
CSIR NET 2025 जून परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से स्वयं अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
- रिजल्ट देखने और डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर विजिट करना होगा।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर "CSIR UGC NET 2025'' लिंक पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद लॉगिन क्रेडेंशियल को दर्ज करना होगा।
- लॉगिन क्रेडेंशियल को दर्ज करने के बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
- रिजल्ट देखने के बाद अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
यह भी पढ़ें: SBI PO Prelims Result 2025: जल्द ही जारी होगा प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट, यहां sbi.co.in से कर सकेंगे डाउनलोड
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।