CSIR NET Result 2025: कब जारी होगा सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा का रिजल्ट, यहां देखें अपटेड
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से CSIR UGC NET की परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसािट पर जाकर अपनवा रिजल्ट चेक कर सकेंगे। परीक्षा 28 जुलाई को आयोजित हुई थी। प्रोविजनल आंसर-की 01 अगस्त को जारी की गई थी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: सीएसआईआर यूजीसी नेट की परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवारों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। तमाम मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से CSIR UGC NET की परीक्षा विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 28 जुलाई, 2025 को आयोजित कराई गई थी। सीएसआईआर यूजीसी नेट का रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित लॉगिन क्रेडेंशियल को जमा करना होगा। परीक्षा में शामिल हुए सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से पहले अपने लॉगिन क्रेडेंशियल को संभाल कर रखें।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से CSIR UGC NET की परीक्षा 28 जुलाई को आयोजित कराई गई थी। परीक्षा के तीन दिनों बाद ही एनटीए की ओर से 01 अगस्त, 2025 को प्रोविजनल आंसर-की भी जारी कर दी गई थी। जिसके तहत उम्मीदवारों को गलत उत्तर के लिए अपनी आपत्ति को दर्ज करना का मौका दिया गया था।
ऐसे कर सकेंगे रिजल्ट चेक
सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा का रिजल्ट उम्मीदवार स्वयं यहां बताए गए आसान स्टेप्स से डाउनलोड कर सकते हैं।
- रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर विजिट करना होगा।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर "CSIR UGC NET 2025'' पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद निर्धारित लॉगिन क्रेडेंशियल को जमा करना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट ओपन हो जाएगा।
- रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
रिजल्ट के बाद की प्रक्रिया
इस परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवार जेआरएफ और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए योग्य हो जाएंगे। सफल उम्मीदवार पीएचडी और जेआरएफ के लिए अप्लाई कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त, असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित उम्मीदवार विभिन्न कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।