Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CSIR NET Result 2025: जल्द जारी होगा सीएसआईआर नेट रिजल्ट, स्कोरकार्ड, कटऑफ csirnet.nta.ac.in पर कर सकेंगे डाउनलोड

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 11:28 AM (IST)

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से सीएसआईआर नेट यूजीसी नेट रिजल्ट इस माह के अंत में या सितंबर माह के पहले वीक में जारी किया जा सकता है। रिजल्ट के साथ ही फाइनल उत्तर कुंजी एवं कटऑफ भी जारी किया जायेगा। जो भी अभ्यर्थी निर्धारित कटऑफ प्राप्त करेंगे वे असिस्टेंट प्रोफेसर पीएचडी एडमिशन एवं केवल पीएचडी एडमिशन के लिए क्वालीफाई होंगे।

    Hero Image
    CSIR NET Result 2025 जल्द होगा जारी।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सीएसआईआर यूजीसी नेट जून सेशन की परीक्षा का आयोजन 28 जुलाई 2025 को करवाया गया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद 1 अगस्त को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी गई है थी जिस पर 3 अगस्त तक आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया गया था। अब परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को परिणाम जारी होने का इंतजार है जो जल्द ही खत्म हो सकता है। पिछले पैटर्न को देखें तो एनटीए परीक्षा के 1 महीने का बाद रिजल्ट जारी करता है। ऐसे में अनुमान है कि इस माह के अंत में या सितंबर माह के पहले सप्ताह में नतीजों की घोषणा की जा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिजल्ट के साथ कटऑफ भी होगा जारी

    एनटीए की ओर से रिजल्ट जारी होने के साथ ही कैटेगरी वाइज कटऑफ भी जारी किया जायेगा। कटऑफ असिस्टेंट प्रोफेसर, पीएचडी एडमिशन एवं केवल पीएचडी एडमिशन के लिए अलग- अलग घोषित किया जायेगा। कटऑफ पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया जायेगा जिसमें कैटेगरी वाइज क्वालिफाइंग मार्क्स निर्धारित होंगे।

    रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर की भी होगी जारी

    नतीजे एवं कटऑफ जारी होने के साथ ही एनटीए की ओर से फाइनल आंसर की भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दी जाएगी। ध्यान रखें कि अंतिम उत्तर कुंजी सर्वमान्य होगी और इस पर किसी भी प्रकार से आपत्ति दर्ज करने का मौका नहीं दिया जायेगा।

    स्कोरकार्ड कैसे कर सकेंगे डाउनलोड

    • CSIR UGC NET 2025 Scorecard डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाना होगा।
    • वेबसाइट पर लेटेस्ट न्यूज में आपको Joint CSIR UGC NET December 2025: Score Card (Click Here) के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • अब आपको एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया सिक्योरिटी पिन दर्ज करके सबमिट करना होगा।
    • इसके बाद स्कोर कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर पायेंगे।

    सीएसआईआर यूजीसी नेट जून सेशन में एनटीए की ओर से मैथमेटिक्स, अर्थ, वायुमंडलीय (Atmospheric), Ocean and Planetary Sciences, केमिकल साइंसेज, लाइफ साइंसेज और फिजिकल साइंसेज विषयों के लिए आयोजित की गई थी। परीक्षा दो शिफ्ट में संपन्न हुई थी। एग्जाम से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।

    यह भी पढ़ें- LIC AAO AE Recruitment 2025: एलआईसी एएओ, असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती के लिए आवेदन स्टार्ट, 841 पदों पर होंगी नियुक्तियां