Trending

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या आपको भी नहीं पता कॉलेज और यूनिवर्सिटी के बीच में अंतर, जवाब जानकर नहीं होगी हिचकिचाहट

    Updated: Fri, 16 Jan 2026 05:57 PM (IST)

    अगर आप भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने की योजना बना रहे हैं या अभी पढ़ाई कर रहे हैं, तो आपको कॉलेज और यूनिवर्सिटी के बीच में अंतर जरूर पता होना ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    कॉलेज या यूनिवर्सिटी के बीच अंतर।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। कक्षा 12वीं के बाद अधिकतर छात्र अपने भविष्य को संवारने के लिए कॉलेज या यूनिवर्सिटी में दाखिला लेते हैं। कॉलेज और यूनिवर्सिटी करियर के लिहाज से छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण जरिया होता है। इस पड़ाव को पूरा करके छात्र अपनी पसंदीदा या कहा जाए अपने सपनों की नौकरी पा लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, जहां से आप अपने सपने को पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं। आखिर उस जगह को कॉलेज कहा जाता है या यूनिवर्सिटी?

    ज्यादातर लोगों को कॉलेज और यूनिवर्सिटी के बीच में अंतर नहीं पता होता है। ऐसे में अगर आपसे भी किसी दिन यह सवाल पूछ लिया जाए, तो यकीनन आप भी दुविधा में पड़ जाएंगे। खैर, आपको इसका जवाब देने में कोई हिचकिचाहट न हो। इसलिए आज इस लेख के जरिये हम आपको कॉलेज और यूनिवर्सिटी के बीच में अंतर बताएंगे, जिसकी मदद से आप यह आसान से पता लगा सकते हैं कि आप कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं या यूनिवर्सिटी में।

    कॉलेज किसे कहा जाता है

    कॉलेज शब्द रोमन शब्द 'कॉलेजियम' से लिया गया है। कॉलेज एक ऐसा संस्थान है, जहां छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए केवल कुछ ही क्षेत्रों में डिग्री प्रदान की जाती है। हालांकि अधिकतर कॉलेज किसी यूनिवर्सिटी का हिस्सा होते हैं। इसके साथ ही कॉलेज यूनिवर्सिटी के नियमों व पाठ्यक्रमों के अनुसार ही छात्रों को पढ़ाई करवाते हैं। साथ ही कॉलेज यूनिवर्सिटी की तुलना में आकार में छोटे होते हैं। वही कुछ कॉलेज ऐसे भी है, जो स्वंतत्र रूप से काम करते हैं।

    कॉलेज के पास डिग्री देने का अधिकार नहीं

    जैसा की हमने बताया है कॉलेज किसी न किसी यूनिवर्सिटी का हिस्सा होते हैं। इसलिए कॉलेज के पास छात्रों को डिग्री देने का अधिकार नहीं है। हालांकि कॉलेज अपने छात्रों को डिग्री और डिप्लोमा पाठ्यक्रम की सुविधा प्रदान करते हैं। लेकिन परीक्षा के बाद कॉलेज जिस यूनिवर्सिटी से एफिलिएट है। उस विशेष यनिवर्सिटी के नाम से छात्रों को डिग्री मिलती है।

    यूनिवर्सिटी का मतलब भी समझें

    यूनिवर्सिटी का दायरा बड़ा होता है। यानी यूनिवर्सिटी के अंतर्गत कई कॉलेज आते हैं। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी का अपना एक कैंपस भी होता है। जैसे दिल्ली यूनिवर्सिटी। दिल्ली यूनिवर्सिटी के दो कैंपस है। पहला नॉर्थ कैंपस और दूसरा साउथ कैंपस। दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंतर्गत कई कॉलेज आते हैं। जैसे नॉर्थ कैंपस में मिरांडा हाउस कॉलेज, रामजस कॉलेज, किरोड़ीमल कॉलेज, हंसराज कॉलेज आदि। इसके साथ ही साउथ कैंपस के अंतर्गत मोतीलाल नेहरू कॉलेज, आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज, गार्गी कॉलेज, मैत्रेयी कॉलेज आदि।

    सभी यूनिवर्सिटी यूजीसी के अंतर्गत

    भारत की सभी यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन यानी (UGC) के अंतर्गत आती है। सभी यूनिवर्सिटी को यूजीसी द्वारा बनाए गए निमयों का पालन करना अनिवार्य होता है। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी अपना सिलेबस स्वयं डिजाइन करती है। साथ ही यूनिवर्सिटी सभी कॉलेज के पेपर भी आयोजित करती है और डिग्री भी स्वयं ही देती है। इसके अलावा, यूनिवर्सिटी में पढ़ाई का दायरा सीमित नहीं है। यहां छात्रों को पढ़ाई करने के लिए कोर्सेज के ज्यादा विकल्प मिलते हैं, जिससे छात्रों को कोर्स का चयन करने में आसानी होती है।

    अलग-अलग प्रकार की होती है यूनिवर्सिटी

    भारत में अलग-अलग तरह की कई यूनिवर्सिटी है, जो इस प्रकार है-

    1. पब्लिक यूनिवर्सिटी
    2. प्राइवेट यूनिवर्सिटी
    3. डीम्ड यूनिवर्सिटी
    4. स्टेट यूनिवर्सिटी
    5. सेंट्रल यूनिवर्सिटी

    यह भी पढ़ें: मर्चेंट नेवी में शामिल होने के लिए ये हैं जरूरी कोर्स, 12वीं के बाद कर सकते हैं ज्वाइन