DU Admission 2025: डीयू यूजी एडमिशन के लिए सीट फ्रीज करने का अंतिम मौका आज, 93166 छात्रों को सीट हुई अलॉट, 2nd राउंड इस डेट से
डीयू एडमिशन के लिए पहले चरण में सीट प्राप्त करने वाले छात्रों को आज यानी 21 जुलाई तक सीट को फ्रीज करने का समय दिया गया है। ऐसे में स्टूडेंट्स बिना देरी करते हुए सीट को फ्रीज कर दें और उसके बाद शुल्क जमा कर एडमिशन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। जो छात्र आवंटित सीट से संतुष्ट नहीं हैं वे सीट को अपग्रेड कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) की ओर से 1st राउंड के लिए छात्रों को सीट आवंटित कर दी गई है। इस चरण में दिल्ली यूनिवर्सिटी एवं इससे सम्बद्ध कॉलेजों में कुल 93166 छात्रों को सीट आवंटित हुई है। जिन भी छात्रों को पहले चरण में सीट आवंटित हुई है उनके पास आज यानी 21 जुलाई 2025 तक सीट को फ्रीज करने का मौका है। सीट फ्रीज करने के बाद छात्र निर्धारित शुल्क जमा करके अपनी एडमिशन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
सीट से संतुष्ट न होने वाले छात्रों के पास फ्लोट करने का मौका
जिन छात्रों को पहले चरण में सीट आवंटित हुई है लेकिन वे इससे संतुष्ट नहीं हैं तो वे इसे फ्लोट कर सकते हैं। पहले चरण के एडमिशन के बाद डीयू की ओर से रिक्त सीटों की जानकारी साझा की जाएगी। इसके बाद स्टूडेंट्स 24 एवं 25 जुलाई को दोबारा से कॉलेज प्रिफरेंस भर सकेंगे।
फ्लोट करने से पहले अच्छे से कर लें विचार
जो भी छात्र सीट फ्लोट करना चाहते हैं वे अच्छे से विचार कर लें। डीन प्रोफेसर हनीत गांधी की ओर से कहा गया है कि स्टूडेंट्स को जहां सीट आवंटित हुई है वहीं प्रवेश ले लें। अगर वे सीट अपग्रेड करते हैं और दूसरे चरण में उन्हें जहां सीट आवंटित होगी उन्हें वहीं प्रवेश लेना होगा। 2nd राउंड के लिए सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 28 जुलाई को जारी किया जायेगा।
पहले राउंड में 93 हजार से अधिक सीटें आवंटित
डीयू प्रवेश शाखा के अनुसार पहले राउंड में कुल 93,166 सीटों का आवंटन किया गया है। इसमें सिंगल गर्ल चाइल्ड कैटेगरी के तहत 1325 छात्राओं को सीटें मिली हैं, जबकि अनाथ श्रेणी में 259 छात्रों (127 छात्राएं और 132 छात्र) को एडमिशन के लिए सीट आवंटित की गई है।
71 हजार से अधिक सीटों पर हो रही प्रवेश प्रक्रिया
डीयू में इस साल 69 कॉलेजों में 79 कोर्सों में 71, 642 सीटों पर प्रवेश के लिए प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। इस बार 3,05,357 छात्रों ने पंजीकरण किया है। इनमें से 2,39,890 छात्रों से कालेज व कोर्स की 1,68,36,462 वरीयताएं भरी हैं। तीन ट्रांसजेंडर छात्रों ने भी प्रवेश के लिए आवेदन किया है। अनाथ कोटे में 512 छात्रों ने और सिंगल गर्ल चाइल्ड में 7243 छात्राओं ने आवेदन किया है। डीयू एडमिशन से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।