Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GATE 2026: रजिस्ट्रेशन 25 अगस्त से शुरू, यहां देखें आवेदन करने के लिए जरूरी योग्यता

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 02:10 PM (IST)

    ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2026) के लिए रजिस्ट्रेशन 25 अगस्त से शुरू हो जाएंगे। इस बार गेट परीक्षा का आयोजन आईआईटी गुवाहाटी की ओर से किया जा रहा है। परीक्षा 07 08 14 और 15 फरवरी 2026 को आयोजित कराई जाएगी। गेट परीक्षा से संबंधित पूरी जानकारी यहां देखें।

    Hero Image
    GATE 2026: गेट की परीक्षा फरवरी में आयोजित होगी।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2026) की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल GATE 2026 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 25 अगस्त से शुरू होने जा रहे है। जो उम्मीदवार गेट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in पर जाकर 25 अगस्त से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। बता दें, इस वर्ष गेट परीक्षा का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT GUWAHATI) द्वारा किया जा रहा है। साथ ही गेट-2026 परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 सितंबर, 2025 निर्धारित की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन कर सकते हैं आवेदन

    गेट-2026 परीक्षा में आवेदन करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग/आर्किटेक्चर/टेक्नोलॉजी/साइंस/कॉमर्स/आर्ट्स विषय से स्नातक पूरा किया हो या स्नातक के तीसरे वर्ष में अध्ययनरत होने चाहिए।

    इस दिन होगी परीक्षा

    गेट 2026 परीक्षा का आयोजन 07, 08, 14 और 15 फरवरी को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया जाएगा। यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित कराई जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से लेकर दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से लेकर 5:30 बजे तक आयोजित कराई जाएगी। यह कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी, जिसमें 3 घंटे के भीतर जनरल एप्टीट्यूड, गणित और संबंधित  विषय से100 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में एक अंक के प्रश्न के लिए एक-तिहाई अंक का नकारात्मक अंकन और दो अंक के प्रश्न के लिए दो-तिहाई अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा।

    एप्लीकेशन फीस

    गेट-2026 की परीक्षा में आवेदन करने के लिए एससी, एसटी, महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों को रेगुलर पीरियड में एप्लीकेशन फीस के रूप में 1000 रुपये और एक्सटेंडेड पीरियड में 1500 रुपये का भुगतान करना होगा। एप्लीकेशन फीस से संबंधित अन्य जानकारी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

    जरूरी दस्तावेज

    आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक गेट-2026 परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, जाति प्रमाण-पत्र, व्यक्तिगत जानकारी के लिए जन्म प्रमाण-पत्र, मोबाइल नंबर, डिग्री आदि अन्य निर्धारित दस्तावेज होने चाहिए।

    यह भी पढ़ें: Bihar DElEd Exam 2025: बिहार डीएलएड की परीक्षा में डेढ़ घंटे पहले एंट्री, यहां देखें परीक्षा में शामिल होने के लिए जरूरी गाइडलाइंस