Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेश में पढ़ाई के लिए होने वाली जीआरई परीक्षा में दो घंटे से भी कम लगेगा समय, दस दिनों में जान सकेंगे स्कोर

    By Jagran NewsEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Sat, 23 Sep 2023 07:23 AM (IST)

    परीक्षार्थी परीक्षा के बाद केवल आठ-दस दिनों में आधिकारिक जीआरई स्कोर भी जान सकेंगे। शैक्षिक परीक्षण सेवा (ईटीएस) के अनुसार परीक्षा में प्रश्नों की संख्या कम की गई है। ईटीएस इंडिया और दक्षिण एशिया के कंट्री मैनेजर सचिन जैन ने कहा कम अवधि का जीआरई स्नातक स्तर की तैयारी का सबसे वैध और विश्वसनीय मूल्यांकन करेगा। पहले यह परीक्षा लगभग चार घंटे की होती थी।

    Hero Image
    विदेश में पढ़ाई के लिए होने वाली जीआरई परीक्षा में दो घंटे से भी कम लगेगा समय (प्रतीकात्मक फोटो)

    नई दिल्ली, एजेसीः स्नातक, बिजनेस, लॉ पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए होने वाली स्नातक रिकार्ड परीक्षा (जीआरई) में अब दो घंटे से भी कम समय लगेगा। शुक्रवार से इस परीक्षा की अवधि घटा दी गई है। पहले यह परीक्षा लगभग चार घंटे की होती थी। परीक्षार्थी परीक्षा के बाद केवल आठ-दस दिनों में आधिकारिक जीआरई स्कोर भी जान सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शैक्षिक परीक्षण सेवा (ईटीएस) के अनुसार परीक्षा में प्रश्नों की संख्या कम की गई है। ईटीएस इंडिया और दक्षिण एशिया के कंट्री मैनेजर सचिन जैन ने कहा, कम अवधि का जीआरई स्नातक स्तर की तैयारी का सबसे वैध और विश्वसनीय मूल्यांकन करेगा।

    यह भी पढ़ेंः One Nation One Election: एक साथ चुनाव पर आज बैठक, कोविंद की अध्यक्षता में पूरी प्रक्रिया का खींचा जाएगा खाका

    गौरतलब है कि 94 देशों में 1,300 से अधिक बिजनेस स्कूल एमबीए और अन्य पेशेवर स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए जीआरई स्कोर को मान्यता देते हैं। जीआरई स्कोर पांच साल की अवधि के लिए वैध होता है। ईटीएस अंग्रेजी भाषा की परीक्षा टाफेल और जीआरई का आयोजन करता है।