Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HBSE Board Exam 2025: हरियाणा बोर्ड क्लास 12th की परीक्षाएं आज से हो रहीं शुरू, स्टूडेंट्स एग्जाम सेंटर पर कलर्ड एडमिट कार्ड लेकर जाएं साथ

    Updated: Thu, 27 Feb 2025 12:44 PM (IST)

    बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा की ओर से इंटरमीडिएट (12th) क्लास की बोर्ड परीक्षाएं आज यानी 27 फरवरी से शुरू हो रही रहीं हैं। बोर्ड की ओर से पहला पेपर अंग्रेजी (Core/ Elective) विषय का आयोजित किया जायेगा। एग्जाम में भाग लेने जा रहे छात्र कलर्ड एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा समय से पूर्व ही केंद्र पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।

    Hero Image
    HBSE Board Exam: 12th क्लास बोर्ड एग्जाम आज से हो रहे शुरू।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) की ओर से सीनियर सेकेंडरी (इंटरमीडिएट) वार्षिक परीक्षा 2025 आज यानी 27 फरवरी 2025 से स्टार्ट हो रही हैं। आज 12th क्लास का पहला पेपर अंग्रेजी (English- Core/ Elective) विषय का आयोजित किया जायेगा। आपको बता दें कि पेपर का आयोजन केवल एक शिफ्ट में करवाया जायेगा जिसके लिए टाइमिंग दोपहर 12:30 से लेकर 3:30 तक रहेगी। सभी छात्र एग्जाम सेंटर पर परीक्षा समय से पूर्व अपनी उपस्थिति अवश्य दर्ज करवाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडमिट कार्ड की कलर्ड प्रति अपने साथ लेकर जाएं परीक्षा केंद्र

    सभी छात्र जो हरियाणा बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में भाग लेने जा रहे हैं वे ध्यान रखें कि केंद्र पर एडमिट कार्ड की कलर्ड प्रति साथ लेकर जाएं। एडमिट कार्ड के बिना आपको परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

    इन नियमों का करें पालन (Exam Guidelines)

    एग्जाम में भाग लेने जा रहे छात्र बोर्ड की ओर से निर्धारित दिशा-निर्देशों को अच्छे से पढ़ लें और उनका पालन करें-

    • स्टूडेंट्स के लिए एडमिट कार्ड में परीक्षा से जुड़े निर्देश दिए गए हैं उनका पालन करें।
    • परीक्षा केंद्र पर रंगीन एडमिट कार्ड साथ लेकर जाएं।
    • केंद्र पर मोबाइल एवं कैलकुलेटर साथ लेकर न जाएं, यह पूरी तरह से वर्जित है।
    • सभी छात्र मैप वर्क या अन्य काम के लिए लॉग टेबल पेन्सिल खुद की लेकर जाएं।
    • एग्जाम के दौरान किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर Whatsapp No. 8816840349 PABX Nos. 01664-244171 to 244176 (Ext. Secondary Branch167, HOS Branch-394, Conduct Branch 161 & 175 पर संपर्क कर सकते हैं।

    इन डेट्स में होनी हैं परीक्षाएं

    आपको बता दें कि हरियाणा बोर्ड की ओर से इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 27 फरवरी 2025 से लेकर 2 अप्रैल 2025 तक आयोजित की जाएंगी। बोर्ड की ओर से पहला पेपर (English- Core/ Elective) का आयोजित होगा वहीं अंतिम पेपर Retail / Automobile / IT&ITES/ निजी सुरक्षा / आईटी / आईटीईएस / स्वास्थ्य देखभाल / शारीरिक शिक्षा / सौंदर्य और कल्याण / पर्यटन और आतिथ्य / कृषि / मीडिया और मनोरंजन / बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और बीमा (एनएसक्यूएफ) / परिधान, मेड-अप और होम फर्निशिंग (एनएसक्यूएफ) / हिंदी में कार्यालय सचिव जहाज और आशुलिपि / अंग्रेजी में कार्यालय सचिव जहाज और आशुलिपि / संस्कृत व्याकरण भाग -2 (आर्ष पद्धति गुरुकुल) / संस्कृत व्याकरण भाग -2 (परम्परागत संस्कृत विद्यापीठ) विषयों का आयोजित होगा। सभी पेपर्स केवल एक शिफ्ट दोपहर 12 बजकर 30 मिनट से लेकर 3 बजकर 30 मिनट तक आयोजित की जाएंगी। Specially Abled छात्रों को पेपर हल करने के लिए अतिरिक्त समय दिया जायेगा।

    यह भी पढ़ें- HBSE Admit Card 2025: जानें रेग्युलर एवं प्राइवेट स्टूडेंट्स कैसे प्राप्त कर सकते हैं प्रवेश पत्र, हरियाणा बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी होंगी शुरू