IBPS Clerk Prelims result 2025: आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां से करें डाउनलोड
आईबीपीएस की ओर से आज यानी 20 नवंबर को क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख व डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, इस परीक्षा के जरिये कुल 15684 उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

IBPS Clerk Prelims result 2025: यहां देखें पूरी जानकारी।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 04, 05 और 11 अक्टूबर, 2025 को किया गया था। आईबीपीएस में क्लर्क बनने का सपना संजोय लाखों अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए थे। बता दें, आज यानी 20 नवंबर को आईबीपीएस की ओर से क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर IBPS Clerk scorecard 2025 डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) की ओर से यह परीक्षा कुल 15684 पदों के लिए देशभर के विभिन्न एग्जाम सेंटर में आयोजित कराई थी। रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नबंर, पासवर्ड और कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा।
इन पांच स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट
आईबीपीएस की ओर से क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार यहां बताए गए निम्नलिखित स्टेप्स की मदद से अपना रिजल्ट देख व डाउनलोड कर सकते हैं।
- रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर विजिट करें।
- अब वेबसाइट पर जाने के बाद रिजल्ट बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा रिजल्ट पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन नबरं, पासवर्ड और कैप्चा कोड को दर्ज करें।
- अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
कटऑफ मार्क्स भी जारी
आईबीपीएस की ओर से प्रारंभिक परीक्षा रिजल्ट के साथ-साथ कटऑफ मार्क्स भी जारी किया जाएगा। उम्मीदवार अपनी कैटेगरी वाइज कटऑफ मार्क्स देख व डाउनलोड कर सकते हैं।
रिजल्ट के बाद की प्रक्रिया
आईबीपीएस प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवार अगले चरण यानी मुख्य परीक्षा में भाग लें सकेंगे। मुख्य परीक्षा का आयोजन रिजल्ट जारी होने के कुछ दिनों बाद किया जाएगा। इस परीक्षा में उम्मीदवारों से 155 बहुविकल्पीय प्रकार के सवाल पूछे जाएंगे। साथ ही यह परीक्षा कुल 200 अंकों के लिए आयोजित कराई जाएगी। मुख्य परीक्षा की अवधि दो घंटे होगी, जिसमें गलत उत्तर के लिए एक-चौथाई अंक की नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।