JNVST 2023: जवाहर नवोदय विद्यालय में कैसे पाएं प्रवेश, यहां पढ़ें पूरी जानकारी
JNVST 2023 दो घंटे की इस प्रवेश परीक्षा में प्रश्नों के तीन भाग (मेंटल एबिलिटीअरिथमेटिक टेस्ट ) होते हैं जिससे कुल 80 प्रश्न पूछे जाते हैं। परीक्षा का पूर्णांक 100 अंकों का होता है। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होते हैं जो पांचवीं कक्षा के स्तर के होते हैं।

जवाहर नवोदय विद्यालय समिति की ओर से सत्र 2023-24 के लिए छठी कक्षा में की तिथियों की घोषणा कर दी गई है। इसके लिए आनलाइन और निश्शुल्क आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रवेश परीक्षा के जरिए योग्यता सूची में स्थान बनाने वाले बच्चे सह-आवासीय नवोदय विद्यालय में अपना प्रवेश सुनिश्चित करा सकते हैं…
भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित देशभर के सभी जवाहर नवोदय विद्यालयों में छठी से बारहवीं कक्षा तक पढ़ाई कराई जाती है। अभी आगामी सत्र के कक्षा छठी में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन विद्यालयों के छठी कक्षा में दाखिले प्रवेश परीक्षा के आधार पर होते हैं, जिसे जवाहर नवोदय विद्यालय सिलेक्शन टेस्ट (जेएनवीएसटी) कहते हैं। दो घंटे की इस प्रवेश परीक्षा में प्रश्नों के तीन भाग (मेंटल एबिलिटी, अरिथमेटिक टेस्ट और लैंग्वेज टेस्ट ) होते हैं, जिससे कुल 80 प्रश्न पूछे जाते हैं। परीक्षा का पूर्णांक 100 अंकों का होता है। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होते हैं जो पांचवीं कक्षा के स्तर के होते हैं। कोई भी छात्र इस चयन परीक्षा में केवल एक बार ही हिस्सा ले सकता है। इस प्रवेश परीक्षा में लड़कियों के लिए 33 प्रतिशत, दिव्यांग के लिए 3 प्रतिशत सीटों के आरक्षण की भी व्यवस्था है। राष्ट्रीय स्तर की यह परीक्षा सीबीएसई द्वारा आयोजित की जाती है। बाद में इसी परीक्षा की मेरिट के आधार पर प्रत्येक विद्यालय में 80 सफल छात्रों का छठी कक्षा के दो सेक्शन में नामांकन के लिए चयन किया जाता हैI
महत्वपूर्ण तिथियां
जवाहर नवोदय विद्यालय सिलेक्शन टेस्ट
आनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि : 31 जनवरी, 2023
सिलेक्शन टेस्ट : 29 अप्रैल, 2023
जेएनवी की विशेषताएं :
जवाहर नवोदय विद्यालय सह-आवासीय विद्यालय होते हैं, जहां छात्र-छात्राएं रहकर अपनी पढ़ाई कर सकती हैं। यहां छात्र-छात्राओं के लिए अलग– अलग छात्रावास होता है। निश्शुल्क शिक्षा, भोजन और रहने की व्यवस्था के साथ-साथ अनेक तरह के खेल-कूद को भी यहां प्रोत्साहन दिया जाता है। एनसीसी, स्काउट्स और गाइड्स की सुविधाएं भी यहां होती हैं। अगर शैक्षणिक उपलब्धियों की बात करें, तो यहां की पढ़ाई इतनी अच्छी होती है कि हर साल सीबीएसई के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के दसवीं और बारहवीं कक्षाओं के रिजल्ट्स में नवोदय विद्यालय समिति प्रथम स्थान पर आता है। इन विद्यालयों में बच्चों को जेईई, नीट जैसे प्रोफेशनल कोर्स की तैयारी भी कराई जाती है, जो काफी उत्कृष्ट क्वालिटी की होती है। चूंकि जवाहर नवोदय विद्यालय ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभा को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से स्थापित किये गए हैं, इसलिए इन विद्यालयों में 75 प्रतिशत सीटें ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए आरक्षित होती हैं। ओबीसी, एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को दाखिले में नियमानुसार छूट प्राप्त है।
प्रवेश परीक्षा के लिए अर्हता :
कक्षा छठी में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय सिलेक्शन टेस्ट में भाग लेने के लिए यह जरूरी है कि उम्मीदवार ने किसी सरकारी, सरकारी सहायताप्राप्त या सरकारी मान्यताप्राप्त विद्यालय से तीसरी और चौथी की पढ़ाई पूरी की हो। अभी किसी सरकारी या सरकार के द्वारा मान्यताप्राप्त स्कूल में शैक्षिक सत्र 2022-23 के तहत कक्षा पांचवीं में पढ़ाई कर रहे हों। इसके अलावा, जिस जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय में दाखिले के इच्छुक हैं, उसी जिले का निवासी होना चाहिए। साथ ही, विद्यार्थी की जन्मतिथि 1 मई, 2011 से 30 अप्रैल, 2013 के बीच होनी चाहिए।
श्रीप्रकाश शर्मा
प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय, गढ़बनैली
पूर्णिया (बिहार)
कैसे करें आनलाइन रजिस्ट्रेशन :
जेएनवीएसटी में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों को नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर अपना आनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन संबंधी सभी जानकारी वेबसाइट पर दी गई है। यही पर विस्तार से इस प्रवेश परीक्षा का नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।