LIVE CA Result Sep 2025 OUT: सीए फाइनल, इंटर एवं फाउंडेशन रिजल्ट icai.nic.in पर जारी, इन स्टूडेंट्स ने किया टॉप
आईसीएआई की ओर से CA Result September 2025 आज ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट icai.org एवं icai.nic.in पर जारी कर दिया गया है। नतीजे जारी होने के साथ ही तीनों ही पाठ्यक्रमों के टॉपर्स की लिस्ट भी साझा की गई है।

LIVE CA Result Sep 2025: सीए फाइनल, इंटर एवं फाउंडेशन रिजल्ट घोषित।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की ओर से सीए फाइनल, इंटर एवं फाउंडेशन आज यानी 3 नवंबर 2025 को जारी कर दिया गया है। CA Final, Intermediate और Foundation पाठ्यक्रम का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर घोषित हुआ है। परीक्षार्थी तुरंत ही लॉग इन डिटेल दर्ज कर सीधे नतीजे चेक करने के साथ ही स्कोरकार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं।
CA Result Sep 2025: यहां से चेक करें नतीजे
आईसीएआई की ओर से सभी पाठ्यक्रमों का रिजल्ट अलग-अलग जारी किया गया है। अभ्यर्थी नीचे दिए डायरेक्ट पर क्लिक करके नतीजे चेक कर सकते हैं।
CA Result Sep 2025: रिजल्ट लिंक
आईसीएआई की ओर से रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक icai.nic.in/caresult/ पर एक्टिव हुआ है। परीक्षार्थी वेबसाइट पर जाकर सीधे लॉग इन डिटेल दर्ज करके परिणाम की जांच कर सकते हैं
CA Foundation Toppers 2025: सीए फाउंडेशन टॉपर्स लिस्ट
- एल राजलक्ष्मी: चेन्नई - 360 अंक (90%) - अखिल भारतीय रैंक (AIR) 1
- प्रेम अग्रवाल: सूरत - 354 अंक (88.50%) - अखिल भारतीय रैंक (AIR) 2
- नील राजेश शाह: मुंबई – 353 अंक (88.25%) – अखिल भारतीय रैंक (AIR) 3
CA Intermediate Toppers 2025: सीए इंटरमीडिएट टॉपर्स लिस्ट
- नेहा खानवानी: जयपुर - 505 अंक (84.17%) - ऑल इंडिया रैंक 1
- कृति शर्मा: अहमदाबाद- 503 अंक (83.83%) - अखिल भारतीय रैंक 2
- अक्षत बीरेंद्र नौटियाल: - 500 अंक (83.33%) - अखिल भारतीय रैंक 3
CA Final Toppers 2025: सीए फाइनल में मुकुंद आगीवाल ने किया टॉप, देखें लिस्ट
- मुकुंद आगीवाल: धामनोद - 500 अंक (83.33%) - AIR 1
- तेजस मुंदड़ा - हैदराबाद - 492 अंक (82%) - AIR 2
- बकुल गुप्ता - अलवर - 489 अंक (81.50%) - AIR 3
CA Result Sep 2025: नतीजे चेक करने के लिए ये डिटेल करनी होगी दर्ज
रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर एवं दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
यह भी पढ़ें- ICAI CA September Result 2025 Link: सीए स्कोरकार्ड लिंक icai.nic.in पर एक्टिव, एक क्लिक में चेक करें नतीजे चेक
CA Result Sep 2025 OUT: सीए सितंबर सेशन रिजल्ट जारी, नीचे दिए लिंक से करें चेक
आईसीएआई की ओर से तीनों ही पाठ्यक्रमों फाइनल, इंटर एवं फाउंडेशन रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। नतीजे चेक करने के लिए नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें।
ऑफिशियल लिंक: icai.nic.in/caresult
ICAI CA September 2025 Result LIVE: रिजल्ट जारी होने में कुछ घंटे शेष
आईसीएआई की ओर से कुछ ही देर में सीए रिजल्ट सितंबर 2025 की घोषणा कर दी जाएगी। नतीजे जारी होते ही अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट के साथ ही इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से भी नतीजे चेक कर सकेंगे।
ca result 2025: जनवरी सेशन के लिए आवेदन आज से स्टार्ट
जो अभ्यर्थी सितंबर सेशन की परीक्षा में सफल नहीं हो पाएंगे वे जनवरी सेशन के लिए आवेदन कर सकेंगे। जनवरी 2026 परीक्षा का लिए आवेदन आज यानी 3 नवंबर से स्टार्ट हो गए हैं।
CA September 2025 Toppers List: पिछले सेशन में इन स्टूडेंट्स ने किया था टॉप
सीए मई 2025 सेशन में फाउंडेशन प्रोग्राम में वृंदा अग्रवाल- 90.5% (362/400 अंक), यदनेश राजेश नारकर- 89.5% (359/400 अंक) और शार्दुल शेखर विचारे- 89.5% (358/400 अंक) ने टॉप किया था। सीए इंटरमीडिएट में दिशा आशीष गोखरू- 85.5% (513/600 अंक), देवीदन यश संदीप - 83.83% (503/600 अंक), यामिश जैन/निलय डांगी- 83.67% (502/600 अंक) ने और सीए फाइनल में राजन काबरा - 86% (516/600 अंक), निष्ठा बोथरा-83.83% (503/600 अंक) एवं मानव राकेश शाह- 82.17% (493/600 अंक) ने टॉप थ्री पोजीशन हासिल की थी।
CA September 2025 Result: रिजल्ट के साथ टॉपर्स लिस्ट होगी जारी
आईसीएआई की ओर से रिजल्ट जारी होने के साथ ही टॉपर्स लिस्ट भी जारी की जाती है। तीनों ही पाठ्यक्रमों के लिए अलग-अलग टॉपर्स की घोषणा की जाएगी।
यह भी पढ़ें- ICAI CA September Result 2025: सीए स्कोरकार्ड कहां और कैसे कर सकेंगे डाउनलोड, स्टेप बाय स्टेप डिटेल करें चेक
ICAI CA September Result 2025 Live Updates: इन दो साइट्स से चेक कर सकेंगे परिणाम
जिन अभ्यर्थियों ने सीए फाइनल, इंटर एवं फाउंडेशन की परीक्षा में भाग लिया है वे रिजल्ट जारी होने के बाद वेबसाइट icai.org एवं icai.nic.in से नतीजे चेक कर सकेंगे और स्कोरकार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।
CA Result Sep 2025: आज आएगा सीए फाइनल, इंटर एवं फाउंडेशन रिजल्ट
ICAI द्वारा सीए फाइनल, इंटर एवं फाउंडेशन आज यानी 3 नवंबर 2025 को जारी किया जायेगा। Final and Intermediate पाठ्यक्रम का रिजल्ट अपरान्ह 2 बजे के आसपास एवं Foundation पाठ्यक्रम का रिजल्ट शाम 5 बजे के आसपास घोषित होगा।
ICAI CA Result SEP 2025: कल रिजल्ट एवं टॉपर्स लिस्ट होगी जारी
आईसीएआई की ओर से सीए फाइनल, इंटर एवं फाउंडेशन रिजल्ट कल यानी 3 नवंबर 2025 को जारी कर दिया जायेगा। नतीजे जारी होने के साथ ही तीनों पाठ्यक्रमों में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट भी जारी की जाएगी।
ICAI CA Result SEP 2025: इन डेट्स में संपन्न हुआ था एग्जाम
- फाउंडेशन कोर्स ग्रुप 1: 16, 18, 20 और 22 सितंबर 2025 एवं ग्रुप 2: 10, 12, 14 सितंबर 2025
- इंटरमीडिएट कोर्स एग्जाम ग्रुप-I: 4, 7 और 9 सितंबर 2025 और ग्रुप- II: 11, 13 और 15 सितंबर 2025
- फाउंडेशन कोर्स एग्जामिनेशन का आयोजन: 16, 18, 20 एवं 22 सितंबर 2025
ca result date september 2025: कल से जनवरी 2026 सेशन के लिए आवेदन भी हो जायेंगे स्टार्ट
रिजल्ट जारी होने के साथ ही आईसीएआई जनवरी एग्जामिनेशन के लिए आवेदन 3 नवंबर से स्टार्ट कर दिए जायेंगे जो 16 नवंबर तक जारी रहेंगे। लेट फीस के साथ अभ्यर्थी 17 से 19 नवंबर तक फॉर्म भर पायेंग।
ICAI CA Results sep 2025: केवल 4 स्टेप्स में चेक कर सकेंगे नतीजे
- स्टेप 1: आईसीएआई सीए सितंबर रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट icai.nic.in पर जाना होगा।
- स्टेप 2: वेबसाइट के होम पेज पर जिस कोर्स का रिजल्ट चेक करना होगा उसके एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
- स्टेप 3: इसके बाद आपको लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके सबमिट करना होगा।
- स्टेप 4: अब आपका परिणाम स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
icai ca result date 2025: इन वेबसाइट पर एक्टिव होगा रिजल्ट का लिंक
सीए रिजल्ट 2025 का डायरेक्ट लिंक वेबसाइट icai.org एवं icai.nic.in पर एक्टिव होगा। परीक्षार्थी किसी भी साइट का उपयोग करके नतीजे चेक कर सकेंगे।
CAI CA Result Sep 2025: रिजल्ट के साथ टॉपर्स लिस्ट भी होगी जारी
रिजल्ट जारी होने के साथ ही आईसीएआई की ओर से टॉपर्स लिस्ट भी जारी की जाएगी। टॉप करने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट पाठ्यक्रम के अनुसार अलग-अलग जारी होगी।
CA Result September 2025 Timings: रिजल्ट जारी होने की टाइमिंग
ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक CA Final and Intermediate पाठ्यक्रम का रिजल्ट अपरान्ह 2 बजे के आसपास एवं Foundation पाठ्यक्रम का रिजल्ट शाम 5 बजे के आसपास घोषित किया जायेगा।
ICAI CA Result Sep 2025: कल जारी होगा सीए सितंबर सेशन का रिजल्ट
आईसीएआई की ओर से कल यानी 3 नवंबर 2025 को आईसीएआई सीए रिजल्ट 2025 जारी किया जायेगा। नतीजों को लेकर ऑफिशियल वेबसाइट पर पहले ही सूचना दी जा चुकी है।
