Highlights MP Board Result 2025: एमपी बोर्ड 10th 12th रिजल्ट mpresults.nic.in पर जारी, हाई स्कूल में 76.42, इंटर में 74.48% स्टूडेंट्स हुए पास
एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 2025 आज सुबह 10 बजे घोषित कर दिया गया है। बोर्ड की ओर से रिजल्ट (MPBSE MP Board 2025 Result Updates) प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया गया है जिसके बाद परिणाम का डायरेक्ट लिंक mpbse.nic.in, mpresults.nic.in पर एक्टिव कर दिया गया है। स्टूडेंट्स एवं उनके माता-पिता इस पेज से रोल नंबर दर्ज करके परिणाम की जांच के साथ ही मार्कशीट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश बोर्ड से हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में भाग लेने वाले 16.60 लाख से अधिक स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो गया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश (MPBSE) की ओर से आज यानी 6 मई 2025 सुबह 10 बजे रिजल्ट जारी कर दिया गया है। MP Board 10th 12th Result 2025 राज्य के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किया गया है। अब स्टूडेंट्स स्टूडेंट्स वेबसाइट या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से नतीजे चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर दर्ज करना होगा।
परिणाम जारी होने के साथ ही टॉपर्स लिस्ट भी जारी कर दी गई है। जिन छात्रों ने टॉपर्स लिस्ट में जगह बनाई है उनको राज्य सरकार की ओर से स्कूटी, लैपटॉप और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा।
एमपी बोर्ड रिजल्ट नीचे दिए किसी भी लिंक पर क्लिक करके चेक करें-
एमपी बोर्ड की ओर से रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इस वर्ष हाई स्कूल में 76.42, इंटर में 74.48% स्टूडेंट्स हुए पास हुए हैं। 10वीं में प्रज्ञा, 12वीं में प्रियल ने टॉप किया है। रिजल्ट से संबंधित अन्य डाटा के लिए इस पेज को पूरा पढ़ें-
एमपी बोर्ड 10वीं में टॉप करने वाली छात्रा प्रज्ञा जायसवाल यूपीएससी की तैयारी करना चाहती हैं। उन्होंने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने माता-पिता और स्कूल के सभी टीचर्स को दिया।
ऐसे छात्र जो किसी विषय में प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं होंगे वे भी दोबारा परीक्षा में भाग लेकर अपने रिजल्ट में सुधार कर सकते हैं। दोबारा परीक्षाओं का आयोजन 17 जून से होगा।
पहले एक या दो विषयों में फेल होने वाले छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा में भाग ले सकते थे। लेकिन अब दो बार सभी विषयों की परीक्षा होगी, ऐसे में छात्र दोबारा सभी विषयों की परीक्षा देकर एग्जाम पास कर पाएंगे।
साइंस मैथ्स ग्रुप की प्रियल बनी एमपी बोर्ड 12वीं की ओवरऑल टॉपर बन गई हैं। सतना की प्रियल द्विवेदी ने मैथ-साइंस संकाय में 500 में से 492 नंबर हासिल कर प्रदेशभर में पहला स्थान हासिल किया है। प्रियल शासकीय कन्या उ. मा. वि. अमरपाटन सतना की छात्रा हैं।
कॉमर्स स्ट्रीम से टॉप करने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट
- रैंक 1: रिमझिम करोठिया, समर्थ बाल मंदिर उ.मा.वि. आनंद नगर, ग्वालियर 500/491
- रैंक 2: अभय सिंह, शासकीय उ. मा. उत्कृष्ट विद्यालय क्र. सीधी 500/489
- रैंक 3: जीशान कुरैशी, ज्ञान ज्योति ई. एम. हायर सेकेंडरी स्कूल , नैनपुर, मंडला, 500/488
- रैंक 4: निशु पंडित, शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उ. मा. वि. शिवाजी नगर, भोपाल, 500/487, प्रांजल कुशवाहा, सुभाष उत्कृष्ट उ. मा. वि. शिवाजी नगर, भोपाल- 500/487, तेजस ठाकुर, ज्ञान ज्योति ई. एम. उ. मा. वि. नैनपुर, मंडला - 500/487
- रैंक 5: प्राची पांडे, उमादत्त स्मृति उ. मा. वि. ढेकहा, रीवा - 500/486
एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 3 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स फर्स्ट डिविजन से पास हुए हैं। 3,18,743 स्टूडेंट्स को फर्स्ट डिविजन, 1,29,472 को सेकेंड डिविजन और 592 को थर्ड डिविजन मिली है.
रिजल्ट जारी होने से पहले ही बोर्ड की ओर से वर्ष में दो बार परीक्षा आयोजन करने का निर्णय लिया गया था। ऐसे में जो स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा में अनुत्तीर्ण हो गए हैं वे निराश न हों। ऐसे छात्रों के लिए दोबारा परीक्षा का आयोजन किया जायेगा जिसमें वे भाग ले सकते हैं। दूसरी बार परीक्षा 17 जून से शुरू होंगी।
- अंकुर यादव, रीवा: नंबर- 489/500
- आर एन पांडे, रीवा: नंबर- 488/500
- अभिषेक मिश्रा, रीवा: नंबर- 488/500
- हिना देवी, शहडोल: नंबर- 488/500
- अर्चना अरिह्वार, विदिशा: नंबर- 487/500
- रंजित पटेल, पन्ना: नंबर- 486/500
- दिव्यांशी भदौरिया, रीवा: नंबर- 486/500
- वैदेही मंडलोई, इंदौर: नंबर- 486/500
- अंश शर्मा, विदिशा: नंबर- 485/500
- निखिल कुमार पांडे, भोपाल: नंबर: 485/500
एमपी बोर्ड 12वीं के रेगुलर स्टूडेंट्स का रिजल्ट का डाटा निम्नलिखित है-
- पंजीकृत: 6,04,402
- अनुपस्थित: 1,828
- उपस्थित: 6,02,574
- रद्द: 559
- रोका गया: 64
- परिणाम घोषित: 6,01,951
- पास: 4,48,807
- पास प्रतिशत: 74.48 प्रतिशत
- असफल: 1,53,144
- पंजीकृत: 810019
- अनुपस्थित: 5087
- उपस्थित: 804932
- रद्द: 125
- रोका गया: 39
- परिणाम घोषित: 804768
- आर्ट्स - अंकुर यादव
- मैथ्स साइंस ग्रुप : प्रियल द्विवेदी (कुल मिलाकर टॉपर भी)
- साइंस बायो ग्रुप : गार्गी अग्रवाल
- कॉमर्स : रिमझिम करोथिया
- एग्रीकल्चर: हरिओम साहू।
मध्य प्रदेश 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2025 में नरसिंहपुर जिले ने परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया। यह जिला लगातार तीसरे साल नंबर-1 पर रहा है। वहीं मंडला जिला दूसरे स्थान पर है। हाईस्कूल में इन जिलों के सबसे ज्यादा छात्र पास हुए हैं।
एमपी बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें-
https://result.mponline.gov.in/
एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के कुल 212 टॉपर्स में से 144 लड़कियों ने जगह बनाई है।
ऐसे छात्र जो मुख्य एग्जाम में फेल हो गए हैं उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। फेल छात्रों के लिए 17 जून से दोबारा परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। फेल छात्र एग्जाम में भाग लेकर इसी साल परीक्षा पास करके अपना साल खराब होने से बचा सकेंगे।
मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने रिजल्ट जारी करते हुए कहा कि इस बार प्राइवेट की तुलना में शासकीय विद्यालय अव्वल रहे. सरकारी स्कूलों का रिजल्ट प्राइवेट की तुलना में बेहतर रहा है.
एमपी में प्रज्ञा जायसवाल ने सभी विषयों में 100 अंक हासिल किये हैं। मार्कशीट के अनुसार उनके अंक-
- इंग्लिश- 100
- हिंदी- 100
- संस्कृत- 100
- मैथ्स- 100
- साइंस- 100
- सोशल साइंस- 100
- प्रज्ञा जायसवाल रैंक 1
- आयुष दिवेदी रैंक 2
- शैजाह फातिमा रैंक 3
- मानसी साहू रैंक 4
- सुहानी प्रजापति रैंक 5
एमपी बोर्ड 10th 12th रिजल्ट 2025 जारी होने से पहले बोर्ड की ओर से अहम घोषणा की गई है। इस वर्ष से अब छात्रों के लिए सप्लीमेंट्री एग्जाम का आयोजन नहीं किया जायेगा। इसकी जगह पर बोर्ड की ओर से सभी विषयों की परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। दोबारा बोर्ड एग्जाम जुलाई-अगस्त माह में संपन्न होगा।
एमपी बोर्ड रिजल्ट घोषित, नीचे दिए लिंक से करें चेक
https://result.mponline.gov.in/Result/
एमपी बोर्ड रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक
https://result.mponline.gov.in/
छात्रों को बता दें कि रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर एवं एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा।
छात्रों को बता दें कि वेबसाइट अभी भी काम नहीं कर रही है। जैसे ही साइट चालू होगी आप इसी पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से नतीजे चेक कर सकेंगे।
एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 जारी कर दिया गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि एमपी बोर्ड रिजल्ट का पिछले 15 सालों का रिकॉर्ड टूट गया है।
MP Board 12th Topper 2025 LIVE: एमपी बोर्ड 12वीं में प्रियल द्विवेदी ने टॉप किया है. इन्होंने 500 में से 492 अंक हासिल किए हैं।
एमपी बोर्ड रिजल्ट जारी हो गया है। इस वर्ष 10वीं में प्रज्ञा जायसवाल ने टॉप किया है।
छात्रों को बता दें कि अभी तक https://mpresults.nic.in/ पर लिंक एक्टिव नहीं हुआ है। अभी पिछले वर्ष का लिंक ही खुल रहा है। किसी पल जारी हो सकता है रिजल्ट।
छात्रों को बता दें कि वेबसाइट काम नहीं कर रही है। ऐसे में वे बार बार रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट पर क्लिक कर सकते हैं।
छात्रों को बता दें कि रिजल्ट घोषित हो गया है लेकिन अभी वेबसाइट काम नहीं कर रही है। छात्र रिजल्ट चेक करने के लिए बार बार वेबसाइट पर क्लिक करते रहें।
छात्रों को बता दें कि बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट क्रैश हो गई है। नतीजे चेक करने के लिए छात्र समय समय पर वेबसाइट पर विजिट करते रहें।
एमपी बोर्ड रिजल्ट लिंक कुछ ही पलों में एक्टिव होने वाला है।
एमपी बोर्ड घोषित।
छात्र इसी पेज पर बने रहें। रिजल्ट जारी होते ही यहां डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दिया जायेगा।
छात्रों को बता दें कि एमपी बोर्ड रिजल्ट का लिंक दो वेबसाइट mpbse.nic.in, mpresults.nic.in पर एक्टिव होगा।
एमपी बोर्ड रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक अभी तक एक्टिव नहीं हुआ है।
एमपी बोर्ड रिजल्ट दोनों ही कक्षाओं के एक साथ जारी होगा।
सीएम मोहन यादव द्वारा रिजल्ट किसी भी पल घोषित किया जा सकता है। स्टूडेंट्स रोल नंबर लेकर नतीजे चेक करने के लिए तैयार रहें।
रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर की आवश्यकता होगी। ऐसे में छात्र रोल नंबर ढूंढ़कर अपने पास रख लें।
इस बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम डॉ मोहन यादव रिजल्ट की घोषणा करेंगे।
रिजल्ट जारी होने के लिए सीएम हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कुछ ही मिनटों में शुरू होने वाली है।
कुछ ही मिनटों में बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म होने वाला है।
एमपी बोर्ड की ओर से कुछ ही पलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने वाली है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही रिजल्ट एवं टॉपर्स लिस्ट जारी की जाएगी।
आपको बता दें कि पिछले वर्ष एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 में मंडला जिले की अनुष्का अग्रवाल ने टॉप किया है। इन्हें 500 में से 495 अंक प्राप्त हुए थे। एमपी बोर्ड 12वीं कला वर्ग के नतीजों में कालापीपल, शाजापुर के जयंत यादव ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया था। इन्हें 487 अंक प्राप्त हुए थे।
एमपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने के साथ ही टॉपर्स लिस्ट भी जारी की जाएगी। राज्य में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को स्कूटी एवं लैपटॉप प्रदान किया जायेगा।
एमपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने में कुछ ही मिनट बचे हैं। रिजल्ट जारी होते ही इस पेज पर सीधे लिंक लगा दिया जायेगा। इसके बाद स्टूडेंट्स एक क्लिक में रिजल्ट की जांच कर सकेंगे।
एमपी बोर्ड रिजल्ट कुछ ही देर बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी कर दिया जायेगा। .jpg)
एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 सुबह 10 बजे जारी कर दिया जायेगा।
एमपी बोर्ड की ओर से कल यानी 6 मई को शाम 5 बजे रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी। नतीजे सीएम मोहन यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी करेंगे। नतीजे जारी होते ही 16.60 लाख स्टूडेंट्स वेबसाइट या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक से मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे।
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक एमपी बोर्ड रिजल्ट कल घोषित किया जायेगा। हालांकि MPBSE ने अभी तक इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा की है।
एमपी बोर्ड की ओर से रिजल्ट डेट के लिए के लिए नोटिफिकेशन कभी भी जारी किय जा सकता है।
बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले छात्र छात्राओं को राज्य सरकार की ओर से लैपटॉप/ स्कूटी प्रदान की जाती है।
मध्य प्रदेश बोर्ड रिजल्ट जारी होने के साथ ही टॉपर्स लिस्ट भी जारी की जाएगी।
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक MPBSE कल दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर देगा। लेकिन, हम आपको बता दें कि अभी तक बोर्ड की ओर से इस बारे में कोई भी आधिकारिक सूचना साझा नहीं की गई है। बोर्ड की ओर से रिजल्ट की जानकारी साझा होते ही आपको अपडेट कर दिया जायेगा।
एमपी बोर्ड रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस में होने के बाद डायरेक्ट लिंक ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in, mpbse.mponline.gov.in और mpbse.nic.in पर एक्टिव हो जायेगा। स्टूडेंट्स इन साइट्स का उपयोग करके रिजल्ट की जांच के साथ ही मार्कशीट डाउनलोड भी कर सकेंगे।
एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया जायेगा। रिजल्ट बोर्ड अध्यक्ष, शिक्षा मंत्री एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में जारी किया जायेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एमपी बोर्ड की ओर से दसवीं एवं बारहवीं कक्षा का रिजल्ट इसी वीक में जारी किये जाने की उम्मीद है। ऑफिशियल डेट एवं समय की जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी।
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश (MPBSE) की ओर से एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 2025 के लिए अधिसूचना कभी भी जारी की जा सकती है।
