NEET UG counselling 2025: नीट यूजी 1st राउंड काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन स्टार्ट, 28 जुलाई तक रहेगा पंजीकरण का मौका
मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) की ओर से नीट यूजी काउंसिलिंग 1st राउंड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 जुलाई से स्टार्ट हो रही है। च्वाइस फिलिंग एवं लॉकिंग आज यानी 22 जुलाई से किया जा सकता है। छात्र 28 जुलाई तक पंजीकरण एवं च्वाइस फिलिंग/ लॉकिंग कर पाएंगे। पहले चरण का रिजल्ट 31 जुलाई को जारी होगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीटों/ डीम्ड यूनिवर्सिटी/ सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी में MBBS/ BDS/ B.SC (NURSING) में दाखिले के लिए नीट यूजी काउंसिलिंग 2025 स्टार्ट हो गई है। प्रवेश के लिए छात्रों को काउंसिलिंग में भाग लेना होगा। 1st राउंड काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन एवं पेमेंट 21 से 28 जुलाई 2025 तक किया जा सकता है। इसके अलावा च्वाइस फिलिंग/ लॉकिंग के लिए 22 से 28 जुलाई तक का मौका रहेगा।
सभी स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर कर सकते हैं।
1st राउंड काउंसिलिंग के लिए महत्वपूर्ण डेट्स
एमसीसी की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक नीट यूजी काउंसिलिंग 2025 कुल 4 चरणों में पूर्ण की जाएगी। पहले चरण का शेड्यूल डेट वाइज निम्नलिखित है-
1st राउंड | डेट्स |
रजिस्ट्रेशन एवं पेमेंट | 21 से 28 जुलाई 2025 |
च्वाइस फिलिंग/ लॉकिंग | 22 से 28 जुलाई 2025 |
सीट आवंटन प्रक्रिया | 29 से 30 जुलाई 2025 |
रिजल्ट जारी होने की तिथि | 31 जुलाई 2025 |
रिपोर्टिंग/ ज्वाइनिंग की तिथि | 1 से 6 अगस्त 2025 |
संस्थानों द्वारा शामिल हुए छात्रों के डाटा का सत्यापन | 7 से 8 अगस्त 2025 |
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का तरीका
- नीट यूजी काउंसिलिंग 2025 रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरनी होगी।
- पंजीकरण होने के बाद उम्मीदवारों को निर्धारित च्वाइस फिलिंग/ लॉकिंग करने के साथ ही शुल्क जमा करना होगा।
- अंत में अभ्यर्थियों को पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर देना होगा।
कुल 4 राउंड में पूरी होगी काउंसिलिंग
नीट यूजी काउंसिलिंग 2025 कुल चार चरणों में पूरी की जाएगी। पहले चरण की काउंसिलिंग संपन्न होने के बाद दूसरे चरण की काउंसिलिंग प्रक्रिया 12 अगस्त से 1 सितंबर तक, तीसरे चरण की काउंसिलिंग 3 सितंबर से 21 सितंबर तक और स्ट्रे वैकेंसी राउंड की काउंसिलिंग प्रक्रिया 22 सितंबर से 27 सितंबर 2025 तक पूर्ण की जाएगी। अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते। हैं
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।