MCC NEET UG Counselling 2025: राउंड-1 काउंसिलिंग च्वाइस फिलिंग, लॉकिंग की लास्ट डेट आज, रिजल्ट 6 अगस्त को होगा जारी
नीट यूजी राउंड 1 काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए च्वाइस फिलिंग एवं लॉकिंग के लिए विंडो आज रात 11 बजकर 59 मिनट तक ओपन रहेगी। ऐसे में जो छात्र रजिस्ट्रेशन एवं फीस पेमेंट कर चुके हैं वे बिना देरी करते हुए तुरंत ही वेबसाइट पर जाकर प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। पहले चरण का रिजल्ट 6 अगस्त को जारी होगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नीट यूजी काउंसिलिंग 2025 राउंड 1 काउंसिलिंग में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन एवं फीस पेमेंट करने वाले स्टूडेंट्स के लिए आज यानी 4 अगस्त च्वाइस फिलिंग एवं लॉकिंग की लास्ट डेट है। ऐसे में छात्र बिना देरी करते हुए तुरंत ही आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर पहले चरण की काउंसिलिंग के लिए च्वाइस फिलिंग, लॉकिंग कर सकते हैं, इसके लिए विंडो रात्रि 11 बजकर 59 मिनट तक एक्टिव रहेगी। इसके बाद छात्रों को किसी भी प्रकार का मौका नहीं मिलेगा।
रिजल्ट 6 अगस्त को होगा जारी
जो छात्र नीट यूजी राउंड 1 काउंसिलिंग में भाग ले रहे हैं उनके लिए रिजल्ट 6 अगस्त को जारी किया जायेगा। जिन स्टूडेंट्स को पहले राउंड में सीट अलॉट होगी उनको तय तिथियों के अंदर संस्थान में रिपोर्ट कर एडमिशन प्राप्त करना होगा।
महत्वपूर्ण तिथियां
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि | 03 अगस्त 2025 (दोपहर 1 बजे तक) |
फीस पेमेंट की लास्ट डेट | 3 अगस्त 2025 (4 PM तक) |
च्वाइस फिलिंग | 4 अगस्त 2025 (रात्रि 11:55 बजे तक) |
च्वाइस लॉकिंग | 4 अगस्त 2025 (रात्रि 11:55 बजे तक) |
राउंड 1 के लिए सीट प्रॉसेसिंग | 5 अगस्त 2025 |
राउंड 1 रिजल्ट जारी होने की तिथि | 6 अगस्त 2025 |
राउंड 1 रिपोर्टिंग की तिथि | 7 से 11 अगस्त 2025 |
कैसे करें च्वाइस फिलिंग लॉकिंग
नीट यूजी राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन एवं फीस पेमेंट करने वाले स्टूडेंट्स पहले ऑफिशियल पोर्टल mcc.nic.in/ug-medical-counselling/ पर जाना होगा। इसके बाद लॉग इन करके स्टूडेंट्स सीट की च्वाइस फिलिंग एवं लॉकिंग कर सकते हैं। अगर स्टूडेंट्स सीट की च्वाइस फिलिंग एवं लॉकिंग नहीं करेंगे तो उन्हें रिजल्ट के दौरान सीट आवंटन प्रक्रिया से बाहर रखा जायेगा।
काउंसिलिंग में भाग लेने के लिए इन दस्तावेजों की होगी जरूरत
नीट यूजी काउंसिलिंग में भाग लेने के लिए नीट स्कोरकार्ड, नीट एग्जाम का एडमिट कार्ड, 10वीं का प्रमाण पत्र और मार्कशीट, 12वीं का प्रमाण पत्र और मार्कशीट, आईडी प्रूफ (आधार/ पैन कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पासपोर्ट), आठ पासपोर्ट साइज फोटो, प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), निवास प्रमाण पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) आदि की जरूरत पड़ेगी। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।