MP NEET UG Counselling 2025: एमपी नीट यूजी राउंड-1 अलॉटमेंट रिजल्ट आज होगा जारी, इन डेट्स में लेना होगा प्रवेश
एमपी नीट यूजी काउंसिलिंग 2025 राउंड 1 के लिए सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज यानी 18 अगस्त को जारी किया जायेगा। जिन छात्रों को पहले चरण में सीट अलॉट होगी उनको 19 से 23 अगस्त तक कॉलेज में रिपोर्ट कर एडमिशन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। इन्हीं डेट्स में स्टूडेंट्स कॉलेज में जाकर अपनी सीट 2nd राउंड के लिए अपग्रेड भी कर पाएंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। निदेशालय चिकित्सा शिक्षा (DME), मध्य प्रदेश की ओर से MBBS/BDS एडमिशन के लिए राउंड 1 नीट यूजी अलॉटमेंट लिस्ट आज यानी 18 अगस्त को जारी कर दी जाएगी। 1st अलॉटमेंट रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर जारी किया जायेगा। इसके बाद सभी स्टूडेंट्स ऑनलाइन माध्यम से अपने रिजल्ट की जांच करके सीट की स्थिति जान सकेंगे।
इन डेट्स में रिपोर्ट कर लेना होगा एडमिशन
जिन छात्रों को पहले चरण की लिस्ट में जगह मिलेगी उनको 19 अगस्त से लेकर 23 अगस्त तक अलॉटमेंट मेडिकल या डेंटल कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा और एडमिशन लेना होगा। ध्यान रखें कि रिपोर्टिंग के समय वे सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर जाएं क्योंकि संस्थान में आपका डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन भी किया जायेगा।
महत्वपूर्ण तिथियां
- राउंड 1 अलॉटमेंट रिजल्ट जारी होने की तिथि: 18 अगस्त 2025
- कॉलेज/ संस्थान में रिपोर्टिंग/ डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन की तिथि: 19 से 23 अगस्त 2025
- कॉलेज स्तर पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन/ एडमिशन कैंसल करने की तिथि: 19 से 24 अगस्त 2025
- प्रवेश के समय 2nd राउंड के लिए सीट अपग्रेड करने की डेट: 19 से 23 अगस्त 2025
कैसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
- MP STATE Combined U.G. Counselling 2025 राउंड 1 अलॉटमेंट रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर विजिट करना होगा।
- होम पेज पर आपको अलॉटमेंट लिस्ट पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आप लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं और देख सकते हैं कि आपको कौन से कॉलेज अलॉट हुआ है।
- आप इस लिस्ट को डाउनलोड बटन पर क्लिक करके सेव भी कर सकेंगे।
दूसरे राउंड के लिए जल्द जारी होगा काउंसिलिंग शेड्यूल
पहले चरण की एडमिशन प्रक्रिया एवं सीट अपग्रेडेशन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद दूसरे चरण के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया स्टार्ट की जाएगी। राउंड 2 काउंसिलिंग के लिए शेड्यूल जल्द ही जारी किया जा सकता है। काउंसिलिंग से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थियों को समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।