MPPSC Prelims Result 2023: मध्य प्रदेश पीएससी रिजल्ट जल्द mppsc.mp.gov.in पर होगा जारी, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
MPPSC Result एमपीपीएससी प्रीलिम एग्जाम का आयोजन 21 मई को किया गया था तभी से उम्मीदवारों अपने नतीजे जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। अब लेटेस्ट अपडेट के अनुसार जल्द ही मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से रिजल्ट की घोषणा की जा सकती है।

MPPSC Prelims Result 2023: मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) की ओर से जल्द ही MPPSC Prelims का रिजल्ट घोषित किया जा सकता है। एमपीपीएससी प्रीलिम रिजल्ट 2023 ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जारी किये जायेंगे जहां से आप अपने नतीजे चेक कर सकेंगे। रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया जा सकता है जिसमें उम्मीदवारों के रोल नंबर दर्ज होंगे। जिन उम्मीदवारों का रोल नंबर इस लिस्ट में दर्ज होगा वे मेंस एग्जाम के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे। एमपीपीएससी 2023 प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन निर्धारित परीक्षा सेंटर्स पर 21 मई 2023 को किया गया था।
MPPSC Prelims Result 2023: क्या इस सप्ताह घोषित होगा परिणाम?
परीक्षा संपन्न होने के बाद से ही उम्मीदवारों को अपने नतीजे आरी होने का इंतजार है जो जल्द ही खत्म हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिजल्ट जून के तीसरे या अंतिम सप्ताह में घोषित किये जा सकते हैं। हालांकि एमपीपीएससी की ओर से रिजल्ट से संबंधित कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गयी। ताजा सूचना के लिए अभ्यर्थी समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें।
MPPSC Result: चयन प्रॉसेस
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर इस वर्ष 427 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गयी है। प्रीलिम एग्जाम संपन्न होने के बाद जो उम्मीदवार निर्धारित कटऑफ अंक प्रारंभिक परीक्षा में प्राप्त कर लेंगे वे मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे। इसके बाद मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। मेंस एग्जाम में सफल उम्मीदवारों को अंतिम राउंड इंटरव्यू प्रॉसेस के लिए आमंत्रित किया जाएगा। जो उम्मीदवार सभी चरणों में सफलता प्राप्त करेंगे उनको रिक्त पदों के लिए चयनित किया जाएगा।
MPPSC Result 2023 in HIndi: ऐसे प्राप्त कर सकेंगे परिणाम
एमपीपीएससी रिजल्ट 2023 जारी होने के बाद उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट पर रिजल्ट जारी होने के बाद लिंक एक्टिवेट हो जायेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा। अब आपको रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा जो पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध होगा। पीडीएफ ओपन होने के बाद आप अपने रोल नंबर को चेक कर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों का रोल नंबर उसमें दर्ज होगा केवल वे ही अगले चरण के लिए क्वालीफाई माने जायेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।